नेताजी सुभाष जागृति मंच ने एसपी सौरभ कुमार का किया स्वागत, स्थानीय मुद्दों पर की चर्चा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नेताजी सुभाष जागृति मंच ने एसपी सौरभ कुमार का किया स्वागत, स्थानीय मुद्दों पर की चर्चा 

देवघर। सोमवार को जिले के नये पुलिस कप्तान सौरभ कुमार से नेताजी सुभाष जागृति मंच के केंद्रीय अध्यक्ष उदय चक्रवती व जिला अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मुलाकात कर स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की। मौके पर प्रतिनिधि मंडल ने एसपी सौरभ कुमार का पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। मौके पर केन्द्रीय अध्यक्ष उदय चक्रवती ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में एसपी सौरभ कुमार का स्वागत है। नेताजी सुभाष जागृति मंच हमेशा समन्वय और सहयोग लिए तत्पर रहेगा। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति, कानून व्यवस्था और जनमुद्दों  पर चर्चा की। जिलाध्यक्ष धुव्र प्रसाद साह ने कहा कि पुलिस और समाज के अंतिम व्यक्ति के बीच संबंधों को मजबूत करना, इस मुलाकात ने पुलिस और आमजनमानस के बीच बेहतर संबंधों को बढ़ावा देना व क्षेत्र की समस्याओं व समाधान के मुद्दों पर बातचीत की। जिला महिला अध्यक्ष ट्रीना दत्ता ने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने के लिए मिलकर हर संभव मदद के लिए मंच के सदैव तैयार रहने की बात कही। मौके पर नेताजी सुभाष जागृति मंच के केंद्रीय अध्यक्ष उदय चक्रवर्ती, जिला अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ट्रीना दत्ता, सक्रिय सदस्य मनोज कुमार एवं राजेश मोदी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें