
सारवां क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन
सारवां ने सहारा की टीम को तीन रन से हराकर कप पर कब्जा जमाया
विजेता व उपविजेता को नगद पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित
देवघर। जिले के सारवां प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू विद्यालय के मैदान में पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के सौजन्य से शनिवार की रात सारवां क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रविवार को सुबह हुआ। टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया। रात भर चली कसम कस भरी पारी के बाद सारवां बनाम सहारा के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच में सारवां की टीम ने सहारा की टीम को तीन रन से हराकर कप पर कब्जा जमाया। आयोजन समिति की ओर से विजेता टीम को 9 हजार व उपविजेता टीम को 6 हजार नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सारवां टीम के बल्लेबाजों ने निर्धारित चार ओवर में 49 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने खड़ा किया। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी सहारा टीम बल्लेबाजों ने निर्धारित चार ओवर में मात्र 46 रन बनाने में सफल रही। मैच के दौरान एक पल ऐसा आया जब लग रहा था कि सहारा की टीम आसानी से मैच जीत जाएगी। लेकिन सारवां टीम के गेंदबाजों ने अंतिम दो ओवर में सधि हुई गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट गिरकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी। नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने में पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, सारवां थाना प्रभारी कौशल किशोर सिंह, अपना साथी कंपनी के निदेशक दीपक पत्रलेख, जियाखाड़ा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी फारूक अंसारी, बाबा बैद्यनाथ हॉस्पिटल के निदेशक रोहित यादव, राजेश सिंह, शहबाज हुसैन, डकाय पंचायत के मुखिया मुबारक अंसारी, दीपक झा, दिनेश राणा, सारवां क्रिकेट क्लब के साहेब वर्मा, सुधांशु शेखर सिंह उर्फ छोटू सिंह, वीरू यादव, चंदन, विकास, अनमोल, रितेश व रौशन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।










