
9वीं ईस्ट जोन राइफल पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता
देवघर के शैल्य देव ने गोल्ड मेडल व अंकित कुमार ने ब्रांच मेडल जीता
मेडल जीतने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित करेगा संघ
देवघर। आगामी 15 से 19 सितंबर तक बिहार के नालंदा व पटना में आयोजित 9 वीं ईस्ट जोन शूटिंग प्रतियोगिता में देवघर जिला राइफल शूटिंग संघ के शैलय देव ने गोल्ड मेडल एवं अंकित कुमार ने ब्रोंज मेडल 50 मीटर राइफल फायर आर्म्स प्रोन पोजीशन में लाकर झारखंड के साथ देवघर का नाम रौशन किया। वहीं कवि पंडित ने 10 मीटर पिस्टल इवेंट में क्वालीफाई कर नेशनल खेलने के लिए अपना स्थान बनाया। इस संदर्भ में संघ के अध्यक्ष कृष्ण मोहन चौबे ने बताया कि मेडल जीतकर आने वाले प्रतिभागी को सम्मानित किया जाएगा। शूटिंग संघ के सचिव आजाद कुमार पाठक ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आज के समय हमारे देवघर के शूटर बहुत ही प्रतिभाशाली है, जो अपना पोजीशन नेशनल में भी बनाए हुए हैं।

यदि फायर आर्म्स का लाइसेंस शूटरों को मिल जाती है और वह अपना वेपंस खरीद लेंगे तो जितना बेहतर हो उतना अपना प्रदर्शन कर मेडल जीत कर लाएंगे। नेशनल खेलने जाने वाले शूटर को संघ के द्वारा उन्हें ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया जाएग। टीम मैनेजर अमित सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही। मेडल जीत की खुशी में संघ के सदस्य और देवघर जिला के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि अगले साल देवघर शूटिंग रेंज में बड़े पैमाने पर शूटिंग प्रतियोगिता कराने की व्यवस्था की जा रही है।









