हजारीबाग के डॉ अंकित जयपुरियार को शिकागो में आयोजित कार्यक्रम में मिलेगा मानद फेलोशिप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

हजारीबाग के डॉ अंकित जयपुरियार को शिकागो में आयोजित कार्यक्रम में मिलेगा मानद फेलोशिप

झारखंड से एकलौते चिकित्सक का चयन, सम्मान के साथ मिलेगा ट्रेनिंग 

हजारीबाग। शहर के जाने- माने होम्योपैथ चिकित्सक डॉ नवेन्दु शंकर के पुत्र युवा सर्जन में शूमार हजारीबाग के ओकनी निवासी डॉ अंकित जयपुरियार का चयन इस साल अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन्स की मानद फेलोशिप के लिये हुआ है। यह सम्मान 4 से 7 अक्टूबर तक अमेरिका के शिकागो में चलनेवाले वर्ल्ड कांग्रेस 2025 के कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा। वह झारखंड से एकलौते चिकित्सक हैं, जिनका चयन हुआ है। डॉ अंकित इस समय अनुबंध पर जिले के विष्णुगढ़ में स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। यहां से पहले वे देश के प्रतिष्ठित अस्पताल सीएमसी कोयम्बटूर, ओएनसी हॉस्पिटल चेन्नई और उसके बाद रायपुर में सीडीटीएच हॉस्पिटल में बतौर सर्जन काफी वक्त तक काम करने के बाद अपने शहर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लेप्रोस्कोपी और इंडोस्कोपी से ऑपरेशन में इन्हें महारत हासिल है। फेलोशिप के लिये अपने चयन के बाबत बताया कि छोटे शहर में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल के कारण उन्हें चुना गया। बताया कि इसके चयन की प्रक्रिया काफी कठिन रही। पहले 6- 7 माह ऑनलाइन परीक्षा ली गई, फिर मार्च में दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ने साक्षात्कार लिया और उसके बाद अंतिम साक्षात्कार अमेरिका के प्रोफेसर (चिकित्सक) द्वारा साक्षात्कार लिया गया। बताया कि मानद फेलोशिप के साथ सबसे महत्वपूर्ण इस दौरान आधुनिक सर्जरी को लेकर वहां मिलने वाली ट्रेनिंग है।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें