नमस्ते योजना के तहत नगर निगम सभागार में कबाड़ी संचालकों के साथ बैठक आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नमस्ते योजना के तहत नगर निगम सभागार में कबाड़ी संचालकों के साथ बैठक आयोजित

देवघर। बुधवार को देवघर नगर निगम सभागार में नमस्ते योजना के तहत कबाड़ी खरीदने वाले संचालकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार के द्वारा की गई। मौके पर नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास नोडल पदाधिकारी के रूप में उपस्थित रहे। नगर विकास एवं  आवास विभाग के द्वारा वेस्ट स्पीकर का प्रोफाइलिंग करने वाली चयनित एजेंसी एमएसएमई के अधिकारी नीलाद्री मुखर्जी एवं प्रदीप रावत बैठक में उपस्थित थे। बैठक में देवघर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत के आठ कबाड़ी संचालकों ने भाग लिया। जिसमें रोहित कुमार, मसूदन वर्मा, कुंदन कुमार, रामानुज पोद्दार, अमित कुमार, रंजीत पोद्दार शामिल थे। नगर निगम द्वारा इन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से कैसे लाभान्वित किया जा सकता है, इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। नमस्ते योजना का मुख्य उद्देश्य कचरा चुनने वाले एवं कबाड़ी कार्य करने वाले श्रमिकों को सम्मानित जीवन प्रदान करना। उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ना तथा उनके स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आजीविका की दिशा में सकारात्मक पहल करना है। सहायक नगर आयुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी कबाड़ी संचालकों से संवाद करते हुए कहा कि नगर निगम निरंतर प्रयासरत है कि समाज के सभी वर्गों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसी कड़ी में कबाड़ी व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी योजनाओं का लाभ दिलाने की पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि नमस्ते योजना के अंतर्गत संचालकों को स्वास्थ्य बीमा, पेंशन, बैंकिंग सेवाओं, आयुष्मान भारत योजना, दुर्घटना बीमा तथा अन्य सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा। नगर प्रबंधक ने नोडल पदाधिकारी की हैसियत से योजनाओं का तकनीकी विवरण साझा किया और यह भी बताया कि नगर निगम की टीम समय-समय पर ऐसे संचालकों से संपर्क कर उनका पंजीकरण करेगी। साथ ही दस्तावेजों के सत्यापन एवं योजनाओं से संबंधित आवेदन की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कबाड़ी संचालक अपनी भूमिका सिर्फ आजीविका तक सीमित न रखकर स्वच्छता और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में भी नगर निगम को सहयोग प्रदान करेंगे। इससे शहर की सफाई व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी और संचालकों को आर्थिक सुरक्षा के साथ सामाजिक सम्मान भी प्राप्त होगा। इस अवसर पर सभी आठ संचालकों ने नगर निगम की इस पहल की सराहना की और भरोसा दिलाया कि वे नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियानों में सक्रिय भागीदारी करेंगे। बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें