
सदर अस्पताल के प्रशिक्षु व इंटर्न पारा मेडिकल छात्रों द्वारा शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन
देवघर। शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल देवघर के प्रशिक्षु एवं इंटर्न पारा मेडिकल छात्रों के द्वारा अपने शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया। मौके पर डीपीएचएल लैब के इंचार्ज मनोज कुमार मिश्र और फार्मेसी इंचार्ज संजीव कुमार मिश्र के द्वारा देश के महान शिक्षक सर्व पल्ली राधा कृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित करने के बाद केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम में दोनों इंचार्ज के अलावा वरीय लैब तकनीशियन त्रिलोकीनाथ पांडेय, अनिल कुमार गुप्ता, पारसनाथ अंबे, विभूति कुमार, अनिता कुमारी, मीना कुमारी, अनिल कुमार यादव, शैलेश कुमार, मन्शीका भारती, मिथिलेश कुमार, काजल कुमारी, पिंकी कुमारी, अजित कुमार महतो, राहुल मुर्मू, कृष्ण कुमार, शिवानी, अनुपम कुमार सिंह, प्रियतम कुमार, रामानंद कुमार, विकास यादव, विक्रम, राहुल, संदीप, प्रिय रंजन दास, स्वाति कुमारी सहित अन्य शामिल थे। मौके पर श्री मिश्रा ने कहा कि सदर अस्पताल देवघर में प्रशिक्षित सभी छात्रों को हमने अव्वल बनाने का काम किया है। सभी को जीवन में समय का पाबंद, इमानदार और अपने कार्यों के प्रति जवाबदेह रहने और निष्ठा पूर्वक अपने कार्यों को अंजाम देने की शिक्षा दी गई। ज्ञातव्य हो कि सदर अस्पताल में सरकार के द्वारा, प्रयोगशाला सहायक और ड्रेसर और एक्स रे सहायक का कोर्स सरकार के द्वारा चलाया जाता है।









