
शिक्षक दिवस पर केसरवानी समाज की ओर से शिक्षकों को किया गया सम्मानित
देवघर। शुक्रवार को शिक्षक दिवस के मौके पर केसरवानी समाज देवघर की ओर से स्कूल पहुंच कर शिक्षकों का सम्मान किया गया। शिक्षक दिवस के दिन केसरवानी समाज ने डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ममता किरण, संदीपनी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल कंचन मूर्ति, किडविज प्ले स्कूल की प्रिंसिपल ज्ञानी मिश्रा को बुके, डेयरी, पेन देकर सम्मान किया। मौके पर केसरवानी राष्ट्रीय महिला सभा की राष्ट्रीय मंत्री श्वेता केशरी, नगर सभा की उपाध्यक्षा अंशु केशरी, नगर महिला सभा से ज्योति केशरी, सुनीता केशरी, नगर तरुण सभा के अध्यक्ष सोनू केशरी, उपाध्यक्ष राहुल केसरी सहित अन्य ने केसरवानी समाज की ओर से सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया। उक्त जानकारी केसरवानी समाज के अध्यक्ष दीपक कुमार केसरी ने दी।
Author: Baba Wani
Post Views: 216









