
कृषि बाजार समिति के समीप चाकू गोदकर युवक की हत्या
देवघर। जिले में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे अब खुलेआम किसी घटना को अंजाम देने से नहीं हिचक रहे हैं। ताजा मामला मंगलवार को स्थानीय कृषि बाजार समिति के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक कौशल कुमार चौधरी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। आनन-फानन में घायल युवक को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। अभी तक हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस विभिन्न एंगल से जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हत्या आपसी रंजिश, पुराना विवाद या किसी अन्य कारण से हुई है। मृतक युवक के पिता निश्चित कुमार चौधरी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने मांग की है कि पुलिस अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करे और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करे।









