
जानकारों के अनुसार 11 सालों के बाद हो रही है इस तरह की बारिश
लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
देवघर। जिले में पिछले चार दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं कई क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है। इस बार बारिश पूरा ताकत के साथ लौटा है। यूं तो दो महीने से एक दो दिन छोड़कर लगभग हर दिन बारिश हो रही है। जिससे कच्चे मकान को नुकसान पहुंचने की सूचना है। जानकारों का कहना है कि 11 सालों के बाद इस तरह की बारिश देखने को मिल रही है। वहीं किसानों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से भी धान की फसल को नुकसान पहुंच सकता है। धान में कीड़े मकोड़े लगने के कारण पैदावार कम होने की संभावना है। किसानों का कहना है कि खेतों में लगे धान की फसल को अब पानी की जरूरत नहीं है। अब 10 से 15 दिन में एक या दो दिन हल्की बारिश होती है तो उससे कोई नुकसान भी नहीं है, लेकिन दुर्गा पूजा के आसपास जब धानों में फसल उगने लगते हैं तो हल्की बारिश की जरूरत पड़ती है। यदि उस मौसम में बारिश ना हो तो धान के पौधे में खाखरा होने की संभावना अधिक बन जाती है। वहीं लगातार हो रही बारिश से दैनिक मजदूरी पर काम करने वाले मजदूरों का काम भी प्रभावित हो रहा है। वैसे कृषि रिसर्च सेंटर सुजानी के मौसम के जानकार वैज्ञानिक के अनुसार 27 अगस्त तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। देवघर में आज शनिवार को सुबह बारिश हुई। जबकि दोपहर बाद आसमान में धुप और बादल की आंख-मिचौली देखने को मिला। इसी प्रकार 24 और 25 अगस्त को मौसम साफ रहने की संभावना है। जबकि 26 से 27 अगस्त को बारिश होने की संभावना मौसम वैज्ञानिक की ओर जताई गई है। वहीं 28 से 30 अगस्त को मौसम साफ रहने के हल्की बारिश होने की संभावना है।










