
पांचवीं जिला योगा चैंपियनशिप संपन्न
आयोजन समिति की ओर से सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
योग जीवनशैली का हिस्सा और इसे हर उम्र के लोगों को अपनाना चाहिए: आशीष झा
देवघर। स्थानीय केकेएन स्टेडियम में रविवार को 5वीं जिला योगा चैंपियनशिप 2025 का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में देवघर जिले के डीएवी, आरकेवीवीएम, माउंट लिट्रा, एकलव्य एजुकेशन सहित विभिन्न विद्यालयों के लगभग एक सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी योग प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मौके पर नेशनल डेवलपमेंट बालक वर्ग में प्रथम स्थान सत्यम डीएवी कास्टर टाउन देवघर, द्वितीय स्थान सत्यम एकलव्य एजुकेशन, तृतीय स्थान रुद्र सिंह डीएवी कास्टर टाउन एवं हिमांशु एकलव्य एजुकेशन शामिल है। जबकि बालिका वर्ग में प्रथम स्थान ऋष्या मुरारी डीएवी कास्टर टाउन ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवघर जिला खेल प्राधिकरण (डीएसए) के सचिव आशीष झा, योगा संघ के अध्यक्ष रितेश केशरी तथा ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा थे। अतिथियों का स्वागत योगा संघ के सचिव विप्लव विश्वास, मोहित कुमार, मुस्कान कुमारी व विक्रम चौधरी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इस अवसर पर डॉ सुनील खवाड़े को भी खेल क्षेत्र में उनके निरंतर योगदान और प्रेरणादायी भूमिका के लिए विशेष रूप से सराहा गया। समापन अवसर पर आयोजन समिति ने विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर डीएसए के सचिव आशीष झा कहा कि योग केवल प्रतियोगिता का विषय नहीं है, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा है और इसे हर उम्र के लोगों को अपनाना चाहिए।









