
देव परिवार द्वारा धुमधाम से हुई मां मनसा की पूजा
देवघर। रविवार को स्थानीय पुलिस लाइन श्रीकांत रोड बेलाबगान के देव भवन में मां मनसा की पूजा धूमधाम से हुई। मौके पर उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। बता दें कि देव परिवार के द्वारा प्रत्येक वर्ष मां मनसा पूजा की जाती है। इस पूजा में पूरे परिवार के लोग जुड़े रहते हैं। परिवार के सुजय कुमार देव ने बताया कि उनके दादाजी गोपाल चंद्र देव के समय से आज से एक सौ वर्ष पूर्व से मां मनसा की पूजा हो रही है। उसी परंपरा को परिवार के सदस्य आज तक निभा रहे हैं। पूजा कार्यक्रम को सफल बनाने में सुब्रत कुमार देव, मोनिका देव, कविता देव, संध्या देव, कृष्णा देव, रिया देव, सानू देव सहित भवानी और रमेश यादव सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Author: Baba Wani
Post Views: 147









