
अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा की बैठक में लिए गए कई निर्णय
देवघर की श्वेता अमरनाथ केसरी मंत्री राष्ट्रीय महिला समिति व राजू केसरी कोषाध्यक्ष राष्ट्रीय तरुण सभा मनोनीत
देवघर। अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएन केसरी हैदराबाद राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा बीना केसरवानी लखनऊ, राष्ट्रीय तरुण अध्यक्ष दीपक कुमार केसरी, बैद्यनाथधाम के नेतृत्व में महासभा की प्रथम प्रबंध समिति सह कार्यकारिणी समिति की बैठक बिहार की राजधानी पटना स्थित प्रेमचंद रंगशाला में सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। इस ऐतिहासिक बैठक में देवघर की श्वेता अमरनाथ केसरी को राष्ट्रीय महिला समिति में राष्ट्रीय मंत्री का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया। जबकि राजू केसरी को राष्ट्रीय तरुण सभा में कोषाध्यक्ष का पदभार ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को अंगवस्त्र, आकर्षक मोमेंटो और भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। अपनी नियुक्ति पर श्वेता अमरनाथ केसरी और श्री राजू केसरी ने महासभा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने साझा किया कि इस नई जिम्मेदारी के साथ उनका दायित्व और बढ़ गया है। उनका प्राथमिक लक्ष्य महासभा की प्रत्येक बैठक में सक्रिय रूप से उपस्थित रहना। समाज के उत्थान के लिए नई योजनाएं तैयार करना और समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना है। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने विशेष रूप से समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों को वैवाहिक मामलों में सहयोग प्रदान करने, असहाय एवं निर्धन परिवारों को बीमारी के दौरान महासभा और प्रदेशों के समाजसेवियों के सहयोग से सहायता उपलब्ध कराने पर जोर दिया। श्वेता अमरनाथ केसरी ने नारी शक्ति को बढ़ावा देने और समाज की मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु केसरवानी वेलफेयर ट्रस्ट से 25 हजार की सहायता दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने कार्यों के प्रति सदैव समर्पित रहेंगी ताकि समाज में सक्रियता की नई ऊंचाइयों को छुआ जा सके और उनका कार्यकाल ऐतिहासिक बन सके। अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा समाज सेवा के इन संकल्पों के साथ आगे बढ़ रही है और विश्वास करती है कि नवनियुक्त पदाधिकारियों के प्रयासों से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा। उक्त जानकारी अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य सभा के उपाध्यक्ष गजेन्द्र केसरी ने दी।









