डॉ सुनील खवाड़े देवघर ट्राफी पर कैलाशा फाइटर के सर सजा खिताब

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डॉ सुनील खवाड़े देवघर ट्राफी पर कैलाशा फाइटर के सर सजा खिताब

फाइनल मुकाबले में इनामों की हुई बौछार, रंगारंग आतिशबाजी से हुआ समापन

चमचमाती ट्राफी के साथ दो लाख रुपए के पुरस्कार का वितरण 

विजेता टीम को मिला 1.10 लाख व उपविजेता टीम को 55 हजार रुपये का नगद पुरस्कार 

देवघर। रविवार को स्थानीय केकेएन स्टेडियम में डाॅ सुनील खवाड़े देवघर ट्राफी के प्रथम संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला गया। खिताबी मुकाबले में कैलाशा फाइटर व मां मनसा ओरेंज लायन की टीम आमने – सामने हुई। देवघर के इतिहास में टेनिस बाॅल से खेला गया यह पहला फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट था। *इस दौरान डॉ सुनील खवाड़े ने कहा कि* जब तक मेरे में सांस है तब तक किसी खिलाड़ी को सांस लेने नहीं दूंगा मैं क्रिकेट ,वॉलीबॉल, ताइक्वांडो ,चेस, कबड्डी,बैडमिंटन और भी जितना तरह का खेल है सबका आयोजन कराऊंगा ताकि खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिले। मैं आज के आयोजन से अभिभूत हूं। आयोजन कमेटी ने बहुत बेहतरीन प्रबंध किया है। फाइनल मुकाबला बहुत रोमांचक हुआ। ऐसे आयोजन तो अभी शुरुआत है। आगे इससे भी बेहतरीन ढंग से आयोजन किया जाएगा। फरवरी माह में अगला संस्करण होगा। साथ ही संथाल परगना स्तर पर ऐसे आयोजन करने की रणनीति हो रही है। जूनियर के लिए भी आयोजन होगा। हम कमेटी के लोग बैठेंगे और इसपर विचार विमर्श होगा। कल से फरवरी के आयोजन के लिए तैयारी शुरू किया जाएगा। खिलाडियों में बहुत योग्यता है। कई खिलाड़ी स्टेट व नेशनल स्तर पर जा सकते हैं उनमें माद्दा है। मुझे कोई चुनाव वगैरह से मतलब नहीं है। जब बच्चे खेलते हैं तो मुझे अपनी याद आती है। अब दौर बदल चुका है। अभिवावक स्वयं आज बच्चे को खेल के मैदान पर लेकर आते हैं। दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैलाशा फाइटर की टीम ने बिट्टू सिंह के नाबाद अर्धशतकीय पारी के बदौलत 98 रन बनाए और 99 रनों का लक्ष्य मां मनसा ऑरेंज लॉयन को दिया। मां मनसा ऑरेंज लॉयन के तरफ से कुणाल और अरविंद ने 2 – 2 विकेट लिया। जवाबी पारी में उतरी मां मनसा की शुरुआत ठीक नहीं रही और लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे। कैलाशा फाइटर के पिंटू ने शानदार तीन विकेट लेकर मां मनसा को जीत से 20 रन दूर कर दिया। सबसे ज्यादा रन मां मनसा ऑरेंज लॉयन के तरफ से सोनू पांडेय ने बनाया।

टूर्नामेंट में इन्हें मिला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार

टूर्नामेंट का बेस्ट फील्डर पंकज व अरविंद,  बेस्ट बैट्समैन मां मनसा ऑरेंज लॉयन के शालू, बेस्ट बॉलर कैलाश फाइटर के पिंटू, फाइनल में मैंन ऑफ द मैच बिट्टू सिंह, मैन ऑफ द सीरीज मोनू को दिया गया। इस दौरान विजेता टीम को ट्रॉफी और नगद एक लाख दस हजार का पुरस्कार देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने दिया। साथ ही उप विजेता टीम को 55 हजार दिया। साथ ही ट्रॉफी देवघर जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा और उपाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने दिया।

टूर्नामेंट में कुल छह टीमों ने लिया भाग

डॉ सुनील खवाड़े देवघर ट्रॉफी के पहले सीजन जिसकी पांच  जुलाई से शुरूआत हुई थी। इसमें छह टीमों ने भाग लिया। इसमें कैलाशा फाइटर, मां मनसा ऑरेंज लॉयन, पीवीआर पैंथर, मुकेश फ्लावर, स्टाइलिश इलेवन पैराडाइज ने हिस्सा लिया।

सफल आयोजन में इन्होंने निभाई जिम्मेदारी

इस दौरान  देवघर जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा, उपाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार बरनवाल, नवीन शर्मा, सुशील महथा, चंदन खवाड़े, शान खवाड़े, दीपक दुबे, डॉ निशांत चौरसिया, डॉ प्रवीर, बजरंगी महथा, आयोजक नीरज झा, राजा चौधरी, पंकज बाजपेई सहित सभी आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें