मच्छरों के आतंक से लोगों का जीना हुआ मुहाल, फॉगिंग करवाने की मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मच्छरों के आतंक से लोगों का जीना हुआ मुहाल, फॉगिंग करवाने की मांग

देवघर। मच्छरों के आतंक से नगर निगम क्षेत्र के लोग परेशान हैं। देवघर नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। अभी बाबा नगरी देवघर में श्रावणी मेला चल रहा है और लाखों श्रद्धालु लगातार शहर में प्रवेश कर रहे हैं। मेला क्षेत्र की साफ़ सफ़ाई को लेकर मेला क्षेत्र में अतिरिक्त कर्मियों को लगाया गया है। बावजूद साफ़ सफाई को लेकर भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोग अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर चुके हैं। किंतु नगर निगम के कर्मी और अधिकारी लगता है जैसे कुम्भकर्ण के नींद से जाग नहीं रहे है। उनको शायद इन सभी मुद्दों से कोई फ़र्क नहीं पड़ता है। इधर लगातार बारिश के कारण जगह जगह पर जल जमाव हो गया है। जिसमें मच्छर आदि जैसे न जानें कितने जीवाणु और विषाणु की उत्पत्ति  हो गई है। जिससे लोगों में अनजाने बीमारी का भी भय बना हुआ है। लोग निगम के अधिकारी से फॉगिंग करवाने की मांग कर रहें हैं। वहीं घनी आबादी क्षेत्र वाले इलाके में मच्छरों का आतंक बहुत ज्यादा बढ़ गया है। लोग एक स्थान पर थोड़ी देर खड़े नहीं हो सकते हैं। साथ ही थोड़ा सा अंधेरा होते ही चारो तरफ मच्छरों की झुंड का झुंड उड़ना शुरू हो जाता है। वहीं बाबा मंदिर के चारो तरफ के साथ साथ पूरे निगम क्षेत्र में फॉगिंग करवाने की जरूरत है। तभी जाकर लोगों को मच्छरों के आतंक से थोड़ा राहत मिलेगा। साथ ही बारिश के कारण मोहल्ले की गलियों में बारिश के जल जमाव होने के कारण मच्छर भी पनप रहे हैं।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें