
श्रावणी मेला के दूसरी सोमवारी को ले नगर आयुक्त ने की तैयारियों की समीक्षा, दिए विशेष निर्देश
कहा: सफाई, कूड़ा प्रबंधन एवं संपूर्ण स्वच्छता व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए
देवघर। आगामी श्रावणी मेला की दूसरी सोमवार को देखते हुए देवघर नगर निगम सभागार में नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा की अध्यक्षता में सफाई व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्रावणी मेला के दृष्टिकोण से सफाई शाखा, मिनसिपल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एजेंसी तथा मेला हेतु चयनित सफाई एजेंसी के प्रतिनिधियों के अलावा उप नगर आयुक्त सागरी बराल, सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, रंजीत कुमार सिंह, नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास, प्रकाश मिश्रा, निगम के सभी वार्ड जमादार, एजेंसी के अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे। मौके पर नगर आयुक्त ने सभी कर्मियों एवं एजेंसियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि श्रावणी मेला एक राष्ट्रीय एवं धार्मिक महत्व का आयोजन है। जिसमें लाखों श्रद्धालु बाबाधाम पहुंचते हैं। ऐसे में सफाई, कूड़ा प्रबंधन एवं संपूर्ण स्वच्छता व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बाबा नगरी आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार एक बेहतर, स्वच्छ और सुव्यवस्थित देवघर का अनुभव कराना प्राथमिकता है। सफाई कर्मियों को तीन पालियों में कार्य जारी रखने, नियमित डस्टबिन उठाव, नालियों की सफाई और मेला मार्गों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि टीम भावना से कार्य करें और एजेंसियों के बीच समन्वय मजबूत किया जाए ताकि कहीं भी कूड़ा जमाव, जलजमाव या गंदगी की स्थिति उत्पन्न न हो। बैठक में उन्होंने एजेंसियों और निगम कर्मियों को दायित्व सौंपा। साथ ही कहा कि बाबा नगरी आने वाले कांवरियों को देना है स्वच्छ देवघर का अनुभव कराना प्राथमिकता है। नगर आयुक्त ने दिया कड़े अनुशासन एवं बेहतर कार्य निष्पादन का संदेश दिया। नगर निगम देवघर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु संकल्पित है और पूरे श्रावणी माह में सभी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने के लिए तत्पर है।









