
श्रावणी मेला को ले टल सकता है राष्ट्रपति का देवघर दौरा
देवघर। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देवघर एम्स में 31 जुलाई को दीक्षांत समारोह के लिए शामिल होने का कार्यक्रम एकबार फिर स्थगित हो सकता है। देवघर में श्रावणी मेला के चलते दीक्षांत सामारोह को टाला जा सकता है। सूत्रों के अनुसार इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से अपनी चिंता अवगत करायी गयी है कि श्रावणी मेला के दौरान देवघर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, ऐसे में देवघर में बड़ा आयोजन होने पर विधि-व्यवस्था में परेशानी होगी। हालांकि, इस पर अभी कोई अधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है, अगले सप्ताह इस मसले पर उच्चाधिकारियों की बैठक की जानी है, जिसपर कार्यक्रम के आयोजन पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा। बता दें कि देवघर में एम्स का पहला दीक्षांत समारोह आयोजित होना है। जिसमें 48 छात्रों को डिग्री और चार छात्रों को मेडल भी दिया जायेगा। पहले भी जून माह में राष्ट्रपति का दौरा स्थगित हो गया था। हालांकि जिला प्रशासन के स्तर पर वर्तमान दौरे को लेकर तैयारी की जा रही है।









