
सोनारायठाढ़ी के बिराजपूर गांव में गड्ढे में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत, गांव में मातम पसरा
पूर्व मंत्री बादल के ट्वीट पर मंत्री इरफान लिया संज्ञान, दिए निर्देश
डीसी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई किए जाने की कही बात
देवघर। बाबा नगरी देवघर में श्रावणी मेला परवान पर है। लोग इस मेले का आनंद ले रहे हैं। इस बीच शनिवार को जिले के सोनारायठाढ़ी प्रखंड के दोंदिया पंचायत के बीजापुर गांव से एक मनहूस खबर आई। जिसमें दो मासूम बच्चों की मौत एक गढ्ढे में डूबने से हो गई। मृत बच्चों का नाम अमित कुमार पिता पिंकू दास माता सरिता देवी उम्र 7 वर्ष व राजेश कुमार पिता डेगलाल दास माता रीना देवी उम्र 8 वर्ष बताया जाता है। इस दिल दहला देने वाली घटना पर सूबे के पूर्व कृषि मंत्री व पूर्व विधायक बादल पत्रलेख ने दुःख जताते हुए सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया तो सूबे के स्वास्थ्य व आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी ने इस बाबत उपायुक्त देवघर नमन प्रियेश लकड़ा को निर्देश दिया। जिसके बाद बचाव व राहत कार्य तेज हुआ। घटना के बाबत बताया जाता है कि गांव के एक गड्ढे में डूबने से दोनों हालत नाजुक हो गयी थी आनन-फानन में दोनों बच्चों को एम्बुलेंस के माध्यम से देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए यथाशीघ्र इलाज हेतु फोन पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर को निर्देश दिया। सदर अस्पताल के चिकित्सक ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।

पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के ट्वीट पर स्वास्थ्य व आपदा प्रबंधन मंत्री डॉक्टर इरफ़ान अंसारी ने लिया त्वरित संज्ञान और डीसी को राहत व बचाव कार्य शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया। जिसके बाद डीसी देवघर नमन प्रियेश लकड़ा ने भी मामले को संज्ञान लिया और मातहत अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिया। पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य व आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू व डीसी देवघर को टैग करते हुए ट्वीट किया कि देवघर जिले के सोनारायठाढ़ी प्रखंड के बिराजपूर गांव के गढ्ढे में डूबने से इलाज के क्रम में सदर अस्पताल देवघर में दो मासूम बच्चों के मौत होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है। मन मर्माहत होने का उल्लेख किया है। साथ ही डीसी देवघर नमन प्रियेश लकड़ा व मंत्री इरफान अंसारी से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवारों को यथा शीघ्र नियमानुसार सरकार द्वारा प्रदत्त सहायता प्रदान करवाने का कष्ट करें। उन्होंने सिविल सर्जन देवघर डॉ युगल किशोर चौधरी से आग्रह किया है कि बच्चों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके पार्थिव शरीर को उनके परिजनों सहित उनके पैतृक गांव भेजवाने का कष्ट करें। इस पर मंत्री इरफान अंसारी ने घटना को पीड़ादायक बताते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही ईश्वर से परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति देने की कामना की है। साथ ही घटना के बाबत सिविल सर्जन देवघर को प्रकिया पूर्ण कर पार्थिव शरीर को शीघ्रता से घर तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही डीसी देवघर को आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता अविलंब प्रदान करने का निर्देश दिया है। वहीं डीसी देवघर ने ट्वीट के माध्यम से जवाब दिया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

शव के पोस्टमार्टम में टीम बादल ने किया सहयोग, मोक्ष वाहन शव गांव भेजवाया
ज्ञात हो कि इस अत्यंत ही दुखदाई घटना की जानकारी पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने दूरभाष पर टीम बादल के सदस्यों को सहयोग करने निर्देश दिया। जिसके बाद टीम बादल के राजेश झा, मनीष मिश्रा, राजेश यादव सहित अन्य सदस्यों ने ईलाज कराने से लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर उनके पैतृक गांव मोक्ष वाहन से भेजवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दुःख की बेला में टीम बादल ने संवेदनाएं मृतक के परिजनों के साथ होने की बात कही।









