
झारखंड एएनएम-जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न
कर्मचारी चयन आयोग के विज्ञापन पर किया गया विचार-विमर्श
देवघर । रविवार को कुष्ठ आश्रम रोड देवघर स्थित संघ कार्यालय में झारखंड एएनएम, जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष अलका कुमारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कर्मचारी चयन आयोग के विज्ञापन संख्या 03/2025 के द्वारा झारखंड में एएनएम पर निकाले गए आवेदन पर विचार-विमर्श किया गया। सम्यक विचारोंपरांत विज्ञापन में संशोधन करने की मांग करने का निर्णय लिया गया। संशोधन के बिंदु में अनुबंध कर्माचारियों के लिए निर्धारित पचपन वर्ष की उम्र सीमा को चौदह के नियमावली के तर्ज़ पर साठ वर्षों तक किया जाय, क्योंकि बहुत एएनएम की उम्र पचपन के पार हो गई है। विज्ञापन में 3800 पद पर विज्ञापन निकाला गया है। जबकि अनुबंध पर करीब 4500 एएनएम कार्यरत हैं। इसलिए वर्तमान आबादी के अनुरुप पदों का सृजन करते हुए सभी सृजित पदों के विरुद्ध एकमुश्त बहाली की जाय। बैठक में झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरुण कापरी, सचिव अरुण प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष सौरभ रिचर्ड, एएनएम संघ की सचिव आरती कुमारी, आभा देवी, रामगति देवी, बबली कुमारी वर्मा, अंजू कुमारी, मंजू कुमारी, प्रिया कुमारी, मीना कुमारी, दीपा कुमारी आदि मौजूद थे।









