
दिल्ली में कार्यरत पत्रकार अजीत सिंह ने बढ़ाया देवघर का मान
भगवान धनवंतरी जयंती समारोह में नेशनल मीडिया अवार्ड से हुए सम्मानित
देवघर। झारखंड स्थित देवघर जिले के सारठ प्रखंड के बभनगमा गांव निवासी दिल्ली में कार्यरत पत्रकार अजीत सिंह को भगवान धनवंतरी नेशनल मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के निदेशक डा पीके प्रजापति एवं आईएमए-आयुष के लीगल चेयरमैन डा रामफल पांचाल ने प्रदान किया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित एनडीएमसी सभागार में रविवार को आईएमए-आयुस के 39वें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान आयोजित सम्मान समारोह में अजीत को पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान एवं पत्रकारिता के माध्यम से आयुर्वेद के प्रति लोगों को जागरुक करने में महत्ती भूमिका के निर्वहन के लिए सम्मानित किया गया। आईएमए-आयुष के मीडिया प्रभारी एवं लीगल कमेटी के चेयरमैन डा रामफल पांचाल ने बताया कि बीते रविवार को एनडीएमसी सभागार में आईएमए-आयुष ने अपने 39 वें वार्षिकोत्सव सह भगवान धनवंतरी जयंती समारोह का आयोजन किया गया था।
स्मृति चिह्न और शाल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित
समारोह में वरिष्ठ पत्रकार अजीत सिंह के अलावा गौरव शर्मा मीडिया अधिकारी आयुष मंत्रालय, अशोक किंकर खेल टुडे, दीपक चौबे (आईएएनएस), पायल बनर्जी (पीटीआई) विजयलक्ष्मी (हिन्दुस्थान समाचार), सिद्धार्थ (मीडिया अधिकारी एआईआईए), इल्तेजा उस्मानी (यूएनआई, उर्दू), डा फरमान अली (उर्दू) को प्रेस एवं मीडिया में उल्लेखनीय योगदान एवं आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार में सहभागिता के लिए डा धन्वंतरि प्रेस-मीडिया अवार्ड प्रदान किए गए। आयुर्वेद चिकित्सा में सराहनीय कार्य करने के लिए डा भीमा भट्ट को और यूनानी चिकित्सा में सराहनीय कार्य के लिए प्रो. (डा.) हकीम मो मज़ाहिर आलम को धनवंतरी अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप सभी को स्मृति चिह्न और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
जनजातीय विषयों पर है गहरा अध्ययन
धनवंतरी नेशनल मीडिया अवार्ड से सम्मानित अजीत सिंह ने अपनी पत्रकारिता का आरम्भ झारखंड से प्रकाशित उत्कल मेल दैनिक हिंदी से की थी। इसके बाद उन्होंने विभिन्न पत्र-पत्रिका एवं समाचार चैनलों में काम किया। वर्तमान में वह दिल्ली से प्रकाशित सुप्रसिद्ध पत्रिका राष्ट्रीय छात्रशक्ति के सहायक संपादक हैं। जन सरोकार से जुडी पत्रकारिता के लिए अपनी विशेष पहचान बनाने वाले अजीत सिंह ने जनजातीय अधिकारों पर केंद्रीत पुस्तक डी-लिस्टिंग की रचना भी की है, जो पाठकों के बीच काफी लोकप्रिय रही। जनजातीय विषयों पर उनका गहरा अध्ययन है और समय-समय पर समसायमिक विषयों पर इनके लेख विभिन्न समाचार पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं। उनकी शिक्षा पत्रकारिता में परास्नातक तक हुई है।
दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने उद्घाटन
एनडीएमसी सभागार में आयोजित सम्मान समारोह का उद्घाटन दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने भगवान धनवंतरि की पूजा से किया। समारोह की अध्यक्षता डा एमबी गौड निदेशक चौधरी ब्रह्म प्रकाश चरक संस्थान दिल्ली ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डा पीके प्रजापति निदेशक ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद एवं गणमान्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार डा केडी पाठक, डा विद्यावती डीन एसजीटी विश्वविद्यालय गुरुग्राम उपस्थित थे। समारोह में आयुष मंत्रालय के पदाधिकारी एवं देश भर के चिकित्सकों ने हिस्सा लिया।









