झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता बिनोद पांडेय पहुंचे देवघर, कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता बिनोद पांडेय पहुंचे देवघर, कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक 

केंद्रीय महासचिव के समक्ष देखी गई कार्यकर्ताओं की नाराजगी 

देवघर। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता बिनोद पांडेय गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को बाबा नगरी देवघर पहुंचे। जहां आज उन्होंने स्थानीय परिसदन में जिला कमेटी व प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठन एक मुद्दें पर बातचीत की। साथ ही संगठन को मजबूत करने व सरकार की योजनाओं को धरातल पर पहुंचकर आमजनों को लाभ दिलाने की नसीहत दी‌। वहीं झामुमो केंद्रीय महासचिव के समक्ष कुछ नाराजगी देखी गई। नाराज झामुमो कार्यकर्ता सुरेश साह, सरोज सिंह व सूरज मिश्रा के नेतृत्व में अलग से उनसे मुलाकात कर अपनी बात रखी। सुरेश साह ने कहा कि हम लोगों ने अपनी बात रख दी है और बातचीत सकारात्मक माहौल संपन्न हुआ। वहीं झामुमो जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ने पार्टी में किसी भी गुटबाजी से इंकार करते हुए कहा कि नाराज लोग बैठक में अपेक्षित नहीं थे। इस दौरान दोपहर से लेकर देर शाम तक स्थानीय परिसदन में गहमा गहमी का माहौल बना रहा। जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कमेटी के पदाधिकारी के साथ हुई बैठक के बाद केंद्रीय महासचिव ने नाराज लोगों के साथ अलग से बैठक की। साथ ही तमाम के लिए शिकवे दूर कर संगठन के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, परिमल सिंह, श्यामाकांत झा, श्री सिंह, राहुल चंद्रवंशी, सुरेश साह, सरोज सिंह, सूरज झा, सत्येंद्र हाजरा, नूनेश्वर किस्कू, नीलम देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

संगठन को पंचायत से जिला स्तर तक और अधिक मजबूत करने व सरकार के साथ समन्वय कैसे बेहतर  हो:

मौके पर उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि संगठन को पंचायत से लेकर जिला स्तर के स्वरूप को और अधिक मजबूत करने व  सरकार के साथ समन्वय कैसे बेहतर मजबूत हो ताकि योजनाओं का लाभ आमजनों को बेहतर ढंग से मिल सके इस सिलसिले में बाबा नगरी देवघर आए हैं। बैठक की और कार्यकर्ताओं की भूमिका आदि विषयों पर दो घंटे चली बैठक में चर्चा की गई। बैठक में कुछ सुझाव आए और कुछ सुझाव दिए गए। कार्यकर्ताओं को कुछ टास्क दिए गए हैं, जिसे जिला कमेटी आने वाले समय में पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि जिला कमेटी बेहतर ढंग से कार्य कर रही है, हालांकि बैठक के दौरान हाल में आते के आने के क्रम में कुछ लोगों की नाराजगी देखी गई। उनके साथ भी हम बैठक कर रहे हैं तथा तालमेल बना रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे कोई भी व्यक्ति हो यदि वह संगठन के निर्णय के खिलाफ जाता है तो उसके खिलाफ पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी। हम देख रहे हैं कि मनमुटाव क्यों है, जल्द इसे दूर करने का काम किया जाएगा।

झारखंड में नगर निकाय चुनाव जल्द

उन्होंने कहा कि झारखंड में नगर निकाय चुनाव जल्द कर लिए जाएंगे‌। सरकार स्पीड में काम कर रही है और पार्टी भी इस संबंध में निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी कीमत पर ना अपराधना और ना अपराधी को बढ़ने देती है, लेकिन जितनी सख्ती होनी चाहिए उसमें कुछ इजाफा करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद अपराध व अपराधियों के खिलाफ बोलते रहे हैं और निर्देश भी दिए हैं।शीघ्र पुलिस की सहायता से सरकार अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व निर्धारित बैठक में आमंत्रित लोगों को ही प्रवेश करने की अनुमति थी, उनकी बात सुनी हमने और जो बोला उन्हें सुना और कुछ बातें हमने भी कही।

बिहार चुनाव लड़ने को ले एक दो दिनों में फैसला 

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन के तहत झामुमो चुनाव लड़ेगी। झामुमो इंडिया गठबंधन का मजबूत और अभिन्न अंग है। कुछ दिन पहले हम लोग पटना गए थे और वहां सकारात्मक बातचीत हुई है। हमने अपनी बातें रखी है, इतना तय है कि हम बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं और मजबूती के साथ लड़ेंगे। हमने अपना प्रस्ताव दे दिया है एक-दो दिनों में फैसला हो जाएगा। गठबंधन के तहत जो भी निर्णय होगा वह जन भावना व झामुमो के अनुरूप होगा।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें