
छठ महापर्व को लेकर देवघर नगर निगम मुस्तैद
छठ घाटों की सफाई को लेकर नगर आयुक्त ने की विशेष बैठक
घाटों पर जल निकासी, प्रकाश व्यवस्था व कचरा निस्तारण की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित का निर्देश
देवघर। आगामी छठ महापर्व को लेकर देवघर नगर निगम मुस्तैद है। छठ महापर्व के दौरान समुचित सफाई, बिजली व पेयजल की समुचित सुविधा शहरवासियों को उपलब्ध कराने को लेकर नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित कुमार सिन्हा गंभीर है और खुद छठ घाटों का निरीक्षण कर कार्य को दुरूस्त करने का निर्देश दे रहे हैं। इसी सिलसिले में मंगलवार को नगर आयुक्त की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित की गई।
दीपावाली से पहले सभी प्रमुख छठ घाटों की सफाई पूरी कर ली जाए
बैठक में छठ घाटों की सफाई व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि दीपावाली से पहले सभी प्रमुख छठ घाटों की सफाई पूरी कर ली जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि दीपावली के दो दिन बाद तक सभी अन्य घाटों की सफाई कार्य को शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। सभी नगर प्रबंधकों को अपने-अपने क्षेत्रों के छठ घाटों की नियमित निगरानी करने और दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सफाई के साथ घाटों पर जल निकासी, प्रकाश व्यवस्था व कचरा निस्तारण की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर वातावरण मिल सके।
बैठक में थे उपस्थित
बैठक में सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, नगर प्रबंधक सतीश कुमार, नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा, सहायक अभियंता पारस कुमार, सहायक अभियंता वैदेही शरण, सभी वार्ड जमादार व एमएसडब्ल्यूएम के प्रतिनिधि उपस्थित थे।









