
देवघर नगर निगम की ओर से स्वच्छ उत्सव कार्यक्रम आयोजित
स्वच्छ उत्सव के जरिए विद्यार्थियों ने दिया स्वच्छता का संदेश
विभिन्न प्रतियोगिता में अव्वल आए विद्यार्थियों को किया जाएगा सम्मानित
देवघर। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शुक्रवार को देवघर नगर निगम की ओर से स्वच्छ उत्सव कार्यक्रम का आयोजन शहर के डिवाइन पब्लिक स्कूल के परिसर में किया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार एवं नगर प्रबंधक सतीश कुमार की देखरेख में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराना और इसे एक जन-आंदोलन के रूप में मजबूत बनाना था। कार्यक्रम में शहर के मातृ मंदिर सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, एमएस शिक्षा सभा स्कूल, सेंट मैरी स्कूल और डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं भाग लिया। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर स्वच्छता का संदेश दिया। मौके पर चित्रांकन, निबंध लेखन और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रांकन प्रतियोगिता में बच्चों ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े मनमोहक चित्र दीवाना बनाए। निबंध लेखन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत मिशन, कचरा प्रबंधन और समाज में साफ-सफाई के महत्व पर अपने विचार रखे। वहीं नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने रंगारंग प्रस्तुति दी।

नगर निगम के अधिकारियों ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है। यदि विद्यार्थी अपने परिवार और समाज में स्वच्छता का संदेश लेकर जाते हैं, तो आने वाले समय में स्वच्छ देवघर और स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सकता है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने भी नगर निगम की पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में न केवल रचनात्मकता का विकास होता है बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का बोध भी जागृत होता है। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में नगर निगम के कर्मियों और विद्यालय परिवार का सहयोग सराहनीय रहा। डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्राचार्या ममता किरण का विशेष आभार प्रकट किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आए विद्यार्थियों को नगर निगम के द्वारा स्वच्छता ही सेवा के तहत सम्मानित किया जाएगा।









