
अग्रणी बैंक के नेतृत्व में प्रखंड स्तरीय परस्पर सहयोग अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
देवघर। शुक्रवार को जिले के सारवां प्रखंड कार्यालय के सभागार में अग्रणी बैंक प्रबंधक शान्दू शामद के नेतृत्व में प्रखंड स्तरीय परस्पर सहयोग अभियान के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी रजनीश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधक अवधेश कुमार झा सहित इंडियन बैंक जियाखाड़ा, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक सारवां, केनरा बैंक घोरपरास व बैंक ऑफ इंडिया लाखोरिया के शाखा प्रबंधक, सीएसपी संचालक, कृषक मित्र सहित अन्य लोग उपस्थित थे। मौके पर अग्रणी बैंक प्रबंधक शान्दू शामद ने बताया कि राज्य की जनता को समाजिक सुरक्षा योजना के अलावा विभिन्न वित्तीय उत्पादों की सुविधा प्रदान करना है। इस बाबत झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने प्रखंड स्तर पर अभियान शुरू करने की सलाह दी थी। कार्यक्रम में केसीसी ऋण पर विशेष जोर दिया गया। अग्रणी बैंक की ओर से राज्य स्तर पर 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक प्रखंड स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर उपस्थित लोगों को नये केसीसी ऋण के आवेदन प्राप्ति व स्वीकृति, केसीसी ऋण माफी योजना को लेकर जागरूकता, केसीसी ऋण शुन्य प्रतिशत प्रभावी वार्षिक ब्याज पर उपलब्ध होने, एफपीओएस फिनिशिंग व छात्राओं के लिए नो फ्रिल खाता खोलने के बारे में जानकारी दी गई।









