सारवां थाना के घोरपरास जंगल से तीन साईबर आरोपी गिरफतार, भेजा गया जेल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सारवां थाना के घोरपरास जंगल से तीन साईबर आरोपी गिरफतार, भेजा गया जेल

आरोपियों के पास से 04 मोबाइल फोन व 06 फर्जी सिम बरामद 

देवघर। एसपी अजीत पीटर डूंगडूंग के निर्देश पर जिले की साईबर व सारवां थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में सारवां के घोरपरास जंगल से तीन साईबर आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। जेल भेजे गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 04 मोबाइल फोन व 06 फर्जी सिम बरामद किया है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर घोरपरास जंगल में छापेमारी की गई। जेल भेजे गए आरोपी गुगल सर्च इंजन पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर डालकर ठगी का काम किया करते थे। जेल भेजे गए आरोपियों में जिले के खागा थाना क्षेत्र के रघुवाडीह गांव निवासी अजय कुमार मंडल, पालोजोरी थाना क्षेत्र के जरगड़ी गांव निवासी सऊद अंसारी, पत्थरगड्डा थाना क्षेत्र के बरदेही गांव निवासी अजित कुमार दास शामिल है। छापेमारी दल में पुनि कृष्ण दत्त झा, पुअनि टेकलाल महतो, सारवां थाना प्रभारी कौशल किशोर सिंह सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai