
सूर्या हांसदा फर्जी एनकाउंटर व रिम्स 2 को लेकर भाजपा का मोहनपुर व सोनारायठाढ़ी में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन
असहाय बच्चों को शिक्षा, भोजन, वस्त्र व आवास की चिंता करने वाले सूर्या हांसदा को फर्जी एनकाउंटर में मारा गया: रीता चौरसिया
हेमंत सोरेन सरकार आदिवासी विरोधी: देवेंद्र कुंवर
देवघर। सूर्या हांसदा फर्जी एनकाउंटर व रिम्स 2 को लेकर पिछले दिनों आयोजित भाजपा का राज्यव्यापी कार्यक्रम सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन के कारण देश की सीमा की रक्षा करते हुए शहीद हुए अग्नि वीर जवान शहीद नीरज चौधरी के निधन के कारण उक्त तिथि को स्थगित कर दिया गया था। जिसे भाजपा फिलहाल क्रमवार तरीके से जिले के हर प्रखंडों में आयोजित कर रही है। इसी सिलसिले में मंगलवार को जिले के मोहनपुर व सोनारायठाढ़ी प्रखंड मुख्यालय में राज्य सरकार के क्रियाकलाप के विरोध में आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया। मोहनपुर प्रखंड में कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष विभूति नारायण झा व सोनारायठाढ़ी प्रखंड में रामनारायण राय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जबकि कार्यक्रम में सोनारायठाढ़ी प्रखंड विधायक देवेंद्र कुंवर व प्रभारी बलराम पोद्दार तथा मोहनपुर प्रखंड प्रभारी रीता चौरसिया मुख्य रूप से उपस्थित थी। मौके पर मोहनपुर प्रखंड कार्यक्रम प्रभारी रीता चौरसिया ने कहा कि पार्टी निर्दशित मुख्य दो मुद्दा को लेकर सभी प्रखंड मुख्यालय में आक्रोश प्रदर्शन भाजपा कार्यकर्ता कर रहे हैं। सुर्या हांसदा जो एक राजनैतिक के साथ समाजिक कार्यकर्त्ता थे। जिन्होंने अपने घर में एक भवन बनाकर करीब चार सौ असहाय बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहे थे एवं उनके भोजन, वस्त्र, आवास की भी चिंता करते थे। एक साजिश के तहत सुर्या हांसदा की मौत फर्जी एनकाउंटर में हुई। इस फर्जी एनकाउंटर की सीबीआई जांच हो, रांची के नगडी में गरीब रैयत किसानों के कृषि उपजाऊ जमीन सरकार जबरदस्ती रिम्स-2 के निर्माण के नाम पर बिना विस्थापन के गरीबों का जमीन छीनने का काम कर रही है। सरकार अविलंब किसानों के जमीन वापस करने की घोषणा करे। भाजपा राज्यव्यापी आक्रोश प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जा रहा है, सरकार मांगे नहीं मानी तो भाजपा और व्यापक उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी।

वहीं विधायक देवेन्द्र कुंवर ने हेमंत सोरेन सरकार को आदिवासी विरोधी सरकार बताया। उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, बलात्कार, लुट खसोट, डकैती, छीनताई, दिनदहाडे मर्डर पुरे राज्य में अराजकता का महौल है और आम जनमानस असुक्षित महसूस कर रही है। रामनारायण राय ने कहा कि झारखण्ड राज्य स्व अटल बिहारी वाजपेयी की देन है। जनता पर हो रहे अत्याचार को भाजपा बर्दास्त नहीं करेगी। आदिवासीयों के सम्मान में भाजपा मैदान में कूदेगी। मौके पर उपरोक्त लोगों के अलावा पंकज सिंह भदौरिया, विजया सिंह, मुन्ना सिंह, अनिरुद्ध झा, जयकांत मंडल, आशीष यादव, संजय पांडेय, राजकुमार यादव, पप्पु पांडेय, मुरली ठाकुर, सुनीता देवी, हीरालाल राणा, बबलू मंडल, चन्दन मंडल, कपिल देव यादव, तेजू मंडल, उमेश चंद राव, प्रियांशु कुमार, भागीरथ मंडल, विष्णु कापडी आदि भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।









