तरुण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक केसरी ने किया कमेटी का विस्तार
चकाई तरूण सभा के अध्यक्ष बने आशीष केशरी
देवघर। बिहार के जमुई जिला के चकाई केसरवानी वैश्य सभा द्वारा रविवार को तरुण सभा के गठन को लेकर बैठक हुई। बैठक में तरुण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार केसरी, महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र केशरी, राष्ट्रीय तरुण सभा के कोषाध्यक्ष राज कुमार केसरी, बैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा के उपाध्यक्ष संजय केशरी, डोली, चकाई केसरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष राजेश केशरी, महामंत्री सत्यनारायण केशरी सहित केसरवानी समाज के अन्य लोग उपस्थित थे। मौके पर सर्वसम्मति से आशीष केशरी चकाई तरुण सभा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। चकाई पंचायत केसरवानी वैश्य सभा की कमेटी के साथ समाज के सभी लोगों ने अपना समर्थन दिया।

Author: Baba Wani
Post Views: 303