देश में एसआईआर का खतरा दिख रहा है, बूथ लेवल की बैठक करेंगे: के राजू
जिला अध्यक्ष के साथ रिव्यू मीटिंग और राज्य के नेताओं के साथ कांग्रेस को मजबूत करने के लिए चर्चा करेंगे
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर जाने में 2 साल लग गए
देवघर। सोमवार को झारखंड के संथाल परगना क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए झारखंड के कांग्रेस प्रभारी के राजू संथाल दौरे के लिए वायुमार्ग से दिल्ली से देवघर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचने से पहले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया और के राजू जिंदाबाद के नारे भी लगाए। यहां से वह गोड्डा के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान कर गए। देवघर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस अपने सभी सीटों पर मजबूत प्रदर्शन को लेकर कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अभी वह संथाल परगना क्षेत्र के सभी जिला अध्यक्ष के साथ रिव्यू मीटिंग करेंगे और उसके बाद पूरे राज्य के नेताओं के साथ पार्टी को मजबूत करने की दिशा में बृहद चर्चा भी करेंगे। उन्होंने बताया कि जिस तरह से पूरे देश में एसआईआर का खतरा दिख रहा है। ऐसे में जरूरत है कि जो बूथ लेवल एजेंट है उन्हें मजबूत किया जाए। इसलिए वह सभी जिला अध्यक्षों के साथ बैठक करने के बाद ग्रामीण स्तर पर भी बूथ लेवल की बैठक करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री के मणिपुर दौरे को लेकर के राजू कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर जाने में 2 साल लग गए। लेकिन जब मणिपुर जल रहा था तो उनके नेता राहुल गांधी तुरंत ही मणिपुर पहुंचे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग अपनी जरूरत के हिसाब से लोगों के पास जाते हैं, लेकिन कांग्रेस जनता के हित और उनके अधिकार के लिए संघर्ष करती रही है और आगे भी करती रहेगी। कांग्रेस प्रभारी के राजू के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय दुबे, जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, जिला बीस सूत्री समिति के उपाध्यक्ष मुन्नम संजय, दिनेश मंडल, दिनेशानंद झा, अजय कुमार सिंह, शबाना खातून, दीपक कुमार सिंह, अवधेश प्रजापति, मणिशंकर सहित कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
