एशिया कप क्रिकेट: भारत ने पाकिस्तान को 25 गेंद शेष रहते 7 विकेट से रौंदा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एशिया कप क्रिकेट:

भारत ने पाकिस्तान को 25 गेंद शेष रहते 7 विकेट से रौंदा 

कप्तान सूर्य कुमार यादव ने खेली कप्तानी पारी, कुलदीप ने झटके सर्वाधिक तीन विकेट 

दुबई। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में विरोध के बीच खेले गए भारत पाकिस्तान मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया। मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजों व बल्लेबाजी में बल्लेबाजों अपनी भूमिका बखूबी निभाया। टी-20 फार्मेट के इस प्रतियोगिता में टास जीतकर पाकिस्तान के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में सभी दस विकेट खोकर 127 रन बनाने में सफल रहा। जवाबी पारी खेलने उतरे भारतीय बल्लेबाजों ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए 15.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 25 गेंद शेष रहते ही विजय पताका फहराकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। भारत की ओर से कप्तानी पारी खेलते हुए सार्वाधिक 41 रन कप्तान सूर्य कुमार यादव ने बनाया। इसके अलावा अभिषेक शर्मा 31रन, तिलक वर्मा 31रन, शुभम गील 10 रन व शिवम दुबे ने 10 रन बनाए। भारत की ओर गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने सार्वाधिक तीन विकेट चटकाए। जबकि अक्षर पटेल 2, जसप्रीत बुमराह 2, वरूण चक्रवर्ती व हार्दिक पांड्या 1-1 विकेट प्राप्त करने में सफल रहे। पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाजी करते सार्वाधिक 40 रन शहबाज फरहान ने बनाया। इसके अलावा फकर जमा ने 17 रनों का योगदान दिया। भारत कै तीन विकेट अभिषेक शर्मा, शुभम गील व तिलक वर्मा के रूप में गिरा।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें