आईडीए के बैनर तले डेंटल डॉक्टरों की संगोष्ठी संपन्न, बंगलौर के डॉ किशोर सी हाडले द्वारा ट्रीटमेंट के अत्याधुनिक तकनीक व इसके भविष्य के उपयोगों पर दी जानकारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आईडीए के बैनर तले डेंटल डॉक्टरों की संगोष्ठी संपन्न

बंगलौर के डॉ किशोर सी हाडले द्वारा ट्रीटमेंट के अत्याधुनिक तकनीक व इसके भविष्य के उपयोगों पर दी जानकारी

संगोष्ठी में जूटे बिहार झारखंड के चिकित्सकों ने नयी तकनीक को अपनाने का लिया संकल्प 

देवघर। रविवार को स्थानीय डाबरग्राम स्थित मैहर गार्डन के सभागार में इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) के बैनर तले डेंटल डॉक्टरों की संगोष्ठी सुबह 10 बजे से आयोजित की गई। जिसमें डेंटल ट्रीटमेंट में आए अत्याधुनिक लेजर तकनीक डेंटिस्ट्री के बारे में चर्चा व मरीजों का ट्रीटमेंट की जानकारी दी गई। इस तकनीक पर महारत हासिल किये मुख्य वक्ता बंगलौर के डॉ किशोर सी हाडले के द्वारा ट्रीटमेंट के अत्याधुनिक तकनीक तथा इसके भविष्य के उपयोगो पर विशेष चर्चा की। इस दौरान डॉ किशोर सी हाडले ने उपस्थित डेंटल डाक्टरों की जिज्ञासा को शांत किया। इस दौरान सवाल जवाब का भी दौर चला। मौके पर उपस्थित डाक्टरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही गीत संगीत का दौर भी चला और डाक्टर व परिजनों ने बबलू पंडित के गाए किशोर कुमार के गीतों का आनंद लिया। संगोष्ठी में बिहार झारखंड के लगभग 50 डॉक्टर उपस्थित थे। मौके पर बंगलौर से पहुंचे मुख्य वक्ता डॉ किशोर सी हाडले ने कहा कि देवघर बाबा बैद्यनाथ की नगरी है। मैं संगठन के बैनर तले देश के विभिन्न जगहों में जाकर डेंटल चिकित्सा में लेजर सहित आधुनिक तकनीक अपने के प्रति जागरूकता पैदा कर रहा हूं। यह कार्यक्रम आइडीए व डेंट मेडिक के प्रयास से आयोजित किया जा रहा है। झारखंड में मेरा पहला दौरा है, यहां आकर मुझे अच्छा लगा। कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों को यह जानकारी दी की भारत में एक से बढ़कर एक आधुनिक तकनीक और मशीन उपलब्ध है। जिसका इस्तेमाल कर हम अच्छा लाभ ले सकते हैं। साथ ही मरीजों को भी इसका लाभ मिलेगा। मैं 12 साल कॉलेज में प्रोफेसर की नौकरी भी की है और देश के विभिन्न जगहों में जाकर जागरूकता पैदा करने का काम कर रहा हूं कि कैसे लेजर पद्धति के इस्तेमाल से डॉक्टर व मरीज लाभ ले सकते हैं। आइडीए की पूरे देश में 370 शाखाएं हैं। देवघर शाखा की नया है, यहां आकर मुझे जो जानकारी देने का मौका मिला उसे यहां की चिकित्सक आधुनिक तकनीक को अपनाकर नया सीख कुछ सकते हैं। जब यहां के संगठन ने मुझे निमंत्रण भेजा तो बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए इस निमंत्रण को मैं सहर्ष स्वीकार कर बाबा के शरण में हाजिर हुआ हूं।

वहीं कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे आईडीए देवघर शाखा के सचिव डॉ राजीव रंजन ने कहा कि दांत चिकित्सक संघ बनने के बाद देवघर में नए-नए उपकरणों अत्याधुनिक चिकित्सा पद्धति में प्रतिदिन सुधार करते हुए वैश्विक स्तर की दांत चिकित्सा सुविधा देवघर में उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है। संगोष्ठी में जूटे बिहार झारखंड के चिकित्सकों ने नयी तकनीक को अपनाने का संकल्प लिया। संगोष्ठी को सफल बनाने में देवघर डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार, सचिव डॉ राजीव रंजन, डॉ अंजू कुमारी, डॉ पूजा राय, डॉ सत्यम सत्यार्थी, डॉ राज वर्मा, डॉ आकाश प्रकाश सिंह, डा नवनीता सिंह, डॉ अमित प्रसाद, डॉ अभिषेक, डॉ एसके चौधरी, डॉ ज्योतिष, डॉ मनीष, डॉ सुभाष, डॉ प्रवीर, डॉ प्रमिला सहित अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उक्त जानकारी आईडीए के सचिव डॉ राजीव रंजन ने दी।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें