
चांसलर पोर्टल खोलने की मांग को लेकर अभाविप का आंदोलन शुरू, सतसंग कालेज में की तालाबंदी
देवघर। गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सतसंग कॉलेज में चांसलर पोर्टल खोलने की मांग को लेकर तालाबंदी आंदोलन किया। सुबह से ही परिषद के कार्यकर्ता कॉलेज गेट पर एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए प्रवेश द्वार को बंद कर दिया। छात्रों का कहना है कि कई बार कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय से आग्रह करने के बावजूद चांसलर पोर्टल नहीं खोला गया, जिसके कारण विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही से छात्रों का नुकसान हो रहा है और समय पर नामांकन व परीक्षा प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। इस अवसर पर जिला संयोजक युवराज सिंह ने कहा कि चांसलर पोर्टल बंद रहने से हजारों छात्रों का भविष्य संकट में है। परिषद लगातार इस विषय पर आवाज उठा रही है, लेकिन प्रशासन मौन है। अगर पोर्टल शीघ्र नहीं खोला गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य खुशी देव ने कहा कि हमेशा छात्रों की समस्याओं को लेकर संघर्षरत रही है। पोर्टल नहीं खुलने से छात्रों को नामांकन, पंजीयन और परीक्षा में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह विद्यार्थियों के अधिकारों का हनन है और परिषद इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। कॉलेज अध्यक्ष दीपक कुमार ने भी कहा कि कॉलेज प्रशासन की उदासीनता के कारण आज छात्रों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो परिषद व्यापक आंदोलन करेगी। मौके पर विजय, विकास, कुंदन, सोनू, निवास, अमर, आशीष, अंकिता, रिया, विकास, ज्योति, सुलचलन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।









