मंत्री इरफान व सुदिव्य को उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी को पुलिस ने दबोचा, पूछताछ जारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंत्री इरफान व सुदिव्य को उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी को पुलिस ने दबोचा, पूछताछ जारी 

गिरिडीह। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सह जामताड़ा के कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी व गिरिडीह के विधायक सह नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू  को उड़ाने की धमकी देने वाला विडियो वायरल होने के बाद गिरिडीह पुलिस सक्रिय हुई। सूत्र बताते हैं कि वायरल विडियो से संबंधित आरोपी अंकित मिश्रा को पुलिस ने बुधवार की देर शाम हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस उसे मुफ्फसिल थाना मे रखकर पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस ने इस आरोपी को शाम को ही कब्जे में ले लिया था, लेकिन मामला हाईफ्रॉइल रहने के कारण कोई कुछ बताने के लिए तैयार नहीं था। वैसे यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आरोपी अंकित मिश्रा ने किसी के इशारे पर सूबे के दोनों मंत्री को उड़ाने की धमकी दी थी, या वो वकाई मानसिक रोगी है। फिलहाल आरोपी अंकित से पुछताछ के साथ मामले की जांच जारी है।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें