
बीएड सेमेस्टर फोर की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न
देवघर। मंगलवार को स्थानीय रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय में सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका द्वारा आयोजित बीएड सेमेस्टर फोर की परीक्षा 2025 (सत्र 2023-25 ) द्वितीय पाली में विषय नॉलेज एण्ड करिकुलम(पीसी 401पार्ट 1) की परीक्षा 2 से 5 बजे तक शांती पूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हूई। महाविद्यालय के सेंटर सुपरिटेंडेंट एवं परीक्षा नियंत्रक द्वारा इसकी पूरी तैयारी पूर्व में ही कर ली गयी थी। आज की परीक्षा में कुल छात्राएं 183 उपस्थित रहीं। आगामी 21 अगस्त को विषय टीसी 402 जेंडर, स्कूल एवं सोसाइटी की परीक्षा होगी। उक्त जानकारी महाविद्यालय के डा पीसी दास ने दी।
Author: Baba Wani
Post Views: 275









