स्व वर्धन खवाड़े मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

स्व वर्धन खवाड़े मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट संपन्न 

आयोजन समिति ने विजेता व उपविजेता को किया सम्मानित 

देवघर। रविवार को स्थानीय इनडोर स्टेडियम में स्व वर्धन खवाड़े मेमोरियल एक दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। पांच भागों में बंटे इस प्रतियोगिता में 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया। ज्ञात हो कि बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, कोच सोनाली दुबे के देख रेख में यह आयोजन को कराया गया। प्रतियोगिता के ग्रुप सी बालक एकल में अर्नव विजेता और हिमांशु उपविजेता रहे। जबकि ग्रुप सी के बालिका एकल अंशिका विजयी रहीं और वैदेही उपविजेता रहीं। ग्रुप बी संयुक्त एकल बालक और बालिका वर्ग में अर्श ने जीत हासिल की, जबकि आयुष उपविजेता रहे। ग्रुप ए बालक एकल में अभिषेक विजेता और श्रेयश उपविजेता रहे। ग्रुप ए और बी युगल में ऋषव और नेहा ने युगल स्पर्धा जीता, जबकि अर्श और माही उपविजेता रहे। सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े, मुख्य अतिथि देवघर जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, उपाध्यक्ष संजय मालवीय, बिरेंद्र सिंह, शैलेश रॉय द्वारा सभी को मोमेंटो और उपहार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े और मुख्य अतिथि देवघर जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार द्वारा स्व वर्धन खवाड़े की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुरस्कार वितरण समारोह का किया गया। 

पिता की पुण्यतिथि पर पौधा रोपण करना सुखद अनुभूति: सुनील 

अपने पिता के पुण्यतिथि पर आयोजित इस आयोजन के बाद अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने मुख्य अतिथि सहित विजेता उपविजेता खिलाड़ियों के साथ 15 पेड़ भी लगाया। मौके पर उन्होंने कहा कि मेरे पिता जिन्होंने आजीवन सादगी के साथ जीवन व्यतीत किया। पिता की पुण्यतिथि पर पौधा रोपण करना अपने आप में सुखद अनुभूति देता है। 

खेल के साथ साथ पर्यावरण के लिए प्रतिबद्ध: संतोष 

मुख्य अतिथि संतोष कुमार ने बताया कि डॉ सुनील खवाड़े खेल के साथ साथ पर्यावरण के लिए प्रतिबद्ध हैं, यह सोच सच में प्रशंसनीय है।

सुनील खवाड़े को खेल कराने का कोई मौका मिलना चाहिए: आशीष 

वहीं देवघर जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा ने भी ऐसे आयोजन कराने के लिए डॉ सुनील खवाड़े की तारीफ करते हुए कहा कि जब से ये खेल से जुड़े हैं, बस इनको खेल कराने के लिए कोई मौका मिलना चाहिए। मौके पर विशिष्ट अतिथि मनीष ठाकुर सहित ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, कोच यश राज, आशुतोष कुमार, प्रकाश भारद्वाज आदि उपस्थित थे।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें