एकल विद्यालय अभियान का रक्षाबंधन सह पौधा वितरण कार्यक्रम संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एकल विद्यालय अभियान का रक्षाबंधन सह पौधा वितरण कार्यक्रम संपन्न 

विधायक ने आचार्य व किसानों के बीच बांटा पौधा 

देवघर। रविवार को एकल अभियान उत्तर झारखंड संभाग संथाल परगना भाग के देवघर अंचल मनीगढी एवं बालीडीह के आचार्य के द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के सभागार में संच अध्यक्ष भोपाल सिंह के अध्यक्षता में रक्षाबंधन सह पौधा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जरमुंडी विधानसभा के विधायक देवेंद्र कुंवर द्वारा 60 गांव के आचार्य एवं किसानों को फलदार एवं कीमती लकड़ी वाले वृक्ष देकर धरती को हरी भरी रखने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम का आयोजन जिले के सारवां स्थित राम प्रसाद बरनवाल सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में आयोजित किया गया। मौके पर सुनील कुमार राय, कार्यकर्ता विभाग झारखंड बिहार असम के प्रमुख श्रीकांत जी, संच सचिव अजय सिंह, समिति सदस्य बलराम पोद्दार, कृष्णानंद सिंह, दयानंद कुमार, दामोदर गृही पहाड़िया प्रमंडलीय अध्यक्ष, फणीभूषण झा प्रधान आचार्य, जनार्दन पंडित अभियान प्रमुख, डमरूधर जी प्रशिक्षक, मुकेश कुमार, बबलू यादव आदि ने भाग लिया।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें