पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शिबू सोरेन के निधन पर रेडक्रॉस सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शिबू सोरेन के निधन पर रेडक्रॉस सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि 

राजकीय श्रावणी मेला के चौथे सोमवारी को समर्पण भाव से की श्रद्धालुओं की सेवा

देवघर। राजकीय श्रावणी मेला अब धीरे-धीरे अपने समाप्ति की ओर है। आज सावन मास के अंतिम सोमवारी के अवसर पर एक दिन पूर्व से ही हो रहा था और श्रद्धालु जलपान हेतु सोमवार को मध्य रात्रि से ही कतार में लगकर प्रतिक्षारत थे। इन श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इस दृष्टिकोण से इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा द्वारा नेहरू पार्क में आयोजित श्रावणी सेवा शिविर के माध्यम से रेड क्रॉस के सदस्य मध्य रात्रि से ही पूरी समर्पण प्रतिष्ठा की भावना के साथ सेवा देने में लगे रहे और विभिन्न पालियों में बंटकर बारी-बारी से अपनी सेवा देते रहे, लेकिन सोमवार को सुबह एक मर्माहत करने वाला खबर सुनने को मिला की झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु कहे जाने वाले जननायक शिबू सोरेन हमारे बीच नहीं रहे, जिससे पूरे झारखंड में शोक का लहर दौड़ पड़ा और इस सूचना मिलने के उपरांत शिविर परिसर में ही उपस्थित रेडक्रॉस के सभी सदस्यों द्वारा दिवंगत आत्मा के प्रति अपने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। उसके बाद पुनः सेवा शिविर में सेवा का शुभारंभ किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं के बीच पेयजल, शीतलपेय, केला, सब, सहित अन्य फलाहार सामग्री का वितरण अनवरत जारी रहा। आज के सेवा शिविर में मुख्य रूप से चेयरमैन जीतेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल,महिला प्रतिनिधि ममता किरण, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, देवनन्दन झा, सुरेशानंद झा, अभिषेक नेवर, उमा छवछारिया, संगीता सुल्तानिया, रीता चौरसिया, राजीव कुमार झा, आजीवन सदस्य ज्योति कुमारी, ज्योति झा, कृष्णव नेवर ,राकेश सिंघानिया, साक्षी वर्मा, अंजलि पांडेय, शिवानी कुमारी, माही, अंजलि, गीता हिसारिया, रेखा शाह, नीतू शर्मा, वंदना हिसारिया, प्रीति हिसारिया, लक्ष्मी सुल्तानिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें