
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय रिखिया में शिक्षक-अभिभावक बैठक
बैठक में शिक्षक अभिभावक परिषद का किया गया गठन
शिक्षकों ने अभिभावकों को दी बच्चों के प्रगति की जानकारी
देवघर। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय रिखिया में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन प्राचार्य की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में वर्ग 6 से वर्ग 12 तक अभिभावकों ने भाग लिया। बैठक में बच्चों की प्रगति के बारे में जानकारी दी गई। वरीय शिक्षक एसके गुप्ता ने कहा कि बच्चे तो माता पिता के भविष्य होते हैं। साथ ही वे समाज और देश के भविष्य हैं। वहीं शिक्षक यूपी शाह ने कहा हम सभी शिक्षक 24 घंटे बच्चों को बेहतर शिक्षा देने एवं योग्य नागरिक बनकर घर-परिवार एवं समाज की सेवा करने के लिए प्रयासरत रहते हैं, बावजूद इसके कुछ बच्चों की प्रगति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने सभी अभिभावकों से कहा कि जब भी आप अपने बच्चों से मिलने पहुंचते हैं तो एक बार बच्चों की कापी चेक करें और शिक्षकों से मिल कर बात करें। वहीं यूएन झा ने कहा कि आज के डिजिटल युग में आप दिन भर में एक दो बार अपना बैलेंस चेक करते हैं। ठीक उसी तरह आप समय समय पर अपने बच्चों के प्रगति की जांच करते रहें। गणित के शिक्षक आदित्य पाॅल ने कहा कि अपने अपने बच्चों को अपने स्तर से भी बेहतर करने के लिए मोटिवेट करते रहें। जब वह कठिन परिश्रम कर नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने में सक्षम होते हैं तो बाद में वे कमजोर क्यों हो जाते हैं। वहीं प्राचार्य सुषमा वर्मा ने कहा कि आप अभिभावकों ने हमारे शिक्षक-शिक्षिकाओं पर भरोसा करके बच्चों को यहां पढ़ा रहे हैं। हम एवं विद्यालय के सभी शिक्षक बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सतत् प्रयास करते रहते हैं। आप अभिभावकों का भी सहयोग जरूरी है। आप जो भी कमियां महसूस करते हैं उसे हम शिक्षकों से शेयर करें। बच्चों की पढ़ाई के लिए हर तरह की सुविधाएं विद्यालय में मौजूद हैं। अगर आप सभी का सहयोग मिलेगा तो यह विद्यालय सेंटर आफ एक्सीलेंस के रुप में विकसित होगा। वहीं शिक्षक -अभिभावक परिषद का भी गठन किया गया जिसमें पूरे जिले के सभी प्रखंडों से माता-पिता को शामिल किया गया। अभिभावक परिषद के सदस्य दिलीप कुमार राय ने कहा कि इस परिसर में देश के भविष्य का निर्माण हो रहा है। इनकी सुरक्षा सर्वोपरि है। विद्यालय परिसर में पर्याप्त रौशनी की कमी रहती है। वहीं पानी की समस्या होती है। जो भी अभिभावक अपने बच्चों से मिलने पहुंचते हैं उनके बैठने एवं शौचालय का आभाव है। वहीं सभी अभिभावकों ने निर्णय लिया कि अपने अपने स्तर से सांसद डॉ निशिकांत दुबे को इन समस्याओं से अवगत कराया जाए। मौके पर विद्यालय के शिक्षक आर के वर्मा, रतिश चन्द्र चौधरी, विवेक अग्रवाल, अभिभावक दिलीप कुमार राय, शुकदेव यादव, कृष्णा महतो, राजकुमार यादव, कोकिल पंडित, दिनेश प्रसाद यादव, सुमित्रा कुमारी कोल, पुष्पा कुमारी, समीना खातुन, खुर्शीद अंसारी, पप्पू महथा, मनोज कुमार, नंदलाल यादव, राकेश कुमार सिंह , चिंतामणि वर्मा, अमिका बासकी समेत अन्य उपस्थित थे।









