
कृषक मित्रों के मानदेय को लेकर सांसद डॉ निशिकांत दुबे से मिला प्रतिनिधिमंडल
देवघर। कृषक मित्रों के मानदेय लागू किए जाने की मांग को लेकर आज देर संध्या प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार भगत के नेतृत्व में देवघर स्थित आवास पर सांसद डॉ निशिकांत दुबे से भेंट की। प्रदेश अध्यक्ष ने कृषक मित्रों की समस्याओं और उनके भविष्य को लेकर अपनी चिंता साझा की और लोकसभा में इस मुद्दे को उठाने का आग्रह किया। इस अवसर पर सांसद डॉ दुबे ने आश्वासन दिया कि संसद की कार्यवाही के दौरान वह कृषक मित्रों की आवाज़ को मजबूती से सदन में उठाएंगे। उन्होंने कृषक मित्रों के भविष्य को लेकर भी गंभीर चिंता व्यक्त की और कहा कि इस मुद्दे पर उचित मंचों पर पहल की जाएगी ताकि कृषक मित्रों को उनका हक मिल सके। इस दौरान देवघर जिला कृषक मित्र संघ के अध्यक्ष दुःख भंजन निराकार सहित कई अन्य कृषक मित्र भी उपस्थित थे।









