
इलाहाबाद के विमल मल्होत्रा 35 वर्षों से कर रहें हैं कांवर यात्रा
महादेव ने सभी कष्टों को किया है दूर: विमल मल्होत्रा
देवघर। श्रावणी मेला के दौरान लगातार कांवरिया पथ पर आकर्षक कांवर देखने को मिल रहा है। कोई 54 फिट लंबी कांवर लेकर पहुंच रहें हैं तो कोई क्यूंटल दो क्यूंटल वजन का कांवर लिए चल दिये हैं। इसी क्रम में श्रावणी मेला के 16 वें दिन एक कांवरिया विमल मल्होत्रा इलाहाबाद वाले अपने कांधे पर आकर्षक पीतल की गगरी में गंगा जल भरकर बाबानगरी देवघर पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह पिछले 35 वर्षों से कांवर लेकर बाबानगरी आ रहें हैं। आज तक कोई दिक्कत नहीं हुई है। वहीं एक सवाल के जवाब में कहा कि सावन का महीना आता है और महादेव बुला लेते हैं। हमने कांवर यात्रा की शुरुआत 1989 में किया था। यह महादेव की प्रेरणा से ही होता है। हमारे एक पटना वाले बहनोई ने सबसे पहले मुझे लेकर बाबानगरी ले कर आये थे। बाबानगरी आने के बाद हमारे जीवन की सभी कष्ट खत्म हो गई है। अब सब कुछ बाबा की कृपा से ही हो रहा है। मेरा मकान नहीं था अब मकान भी बन गया है, बिजनेस भी ठीक चल रहा है। ऐसे हजारों भक्त हैं जो कोई मनोकामना ले कर आये हैं तो किसी की मनोकामना पूरी हो गयी है। इसलिए महादेव को धन्यवाद देनें चले आते हैं।









