
इग्नू अध्ययन केंद्र एएस कॉलेज में जागरूकता बैठक संपन्न
देवघर। शुक्रवार को जुलाई सत्र में नामांकन हेतु बीसीए और बीबीए छात्र-छात्राओं के बीच जागरुकता बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डा अरविंद मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इग्नू एक अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय है, जो नेक द्वारा ए ++ ग्रेडेड है तथा ज्ञान उपार्जन व स्किल डेवलपमेंट के लिए भारत में सर्वोत्तम विश्वविद्यालय है। इस अवसर पर समन्यवक डा जानकी नंदन सिंह ने कहा कि इग्नू में नामांकन तथा रिरजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 25 तक विस्तारित की गई है। इग्नू में समय पर सत्र संचालन एवं परीक्षाएं संपन्न की जाती है। जिसके कारण यह अनेकों लाभप्रद कोर्सेज पूरा कर छात्रों को लाभ पहुंचाते हैं। पढ़ाई का स्तर गुणवत्तापूर्ण है जिसे छात्र, इकांटेंट, ईज्ञानकोष, ज्ञान दर्शन, फेसबुक, ऑनलाइन तथा अन्य सोशल मीडिया से जुड़कर अपना अध्ययन पूरा कर सकते हैं। वैसे लोग जो अनौपचारिक शिक्षा के माध्यम से आगे पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए इग्नू बहुत ही मददगार सिद्ध हो रहा है। मंच का संचालन प्रो एके मांझी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ राजेश कुमार बिसेन ने किया। इस अवसर पर इग्नू कर्मी कुंदन, रजनीश, देवानंद, मुन्ना, राजकुमार आदि अन्य तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।









