
देवघर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा स्विमिंग चैंपियनशिप विजेता को किया गया सम्मानित
कुछ वर्षों में देवघर खेल व पढाई के क्षेत्र में काफी अच्छा कर रहा है: रवि केसरी
देवघर। देवघर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रवि केसरी के नेतृत्व में 15 वीं जूनियर सब जूनियर स्विमिंग प्रतियोगिता में पदक विजेता सौम्या भारद्वाज और नायारा वाजपेई को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ हीं स्विमिंग शार्क एकेडमी के पदाधिकारियों द्वारा भी संजय मालवीय के नेतृत्व में भी बुके देकर सम्मानित किया। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि केसरी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देवघर खेल व पढाई के क्षेत्र में काफी अच्छा कर रहा है। देवघर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज खेल के क्षेत्र में आने वाली समस्या जो प्रशासनिक स्तर पर दूर हों सकता है, उसके लिए हमेशा तैयार है। इसके लिए जरूरी है एक आवेदन देने की। स्विमिंग शार्क एकेडमी के वरिष्ठ पदाधिकारी संजय मालवीय ने कहा कि पोखरा में अभ्यास करके ये मुकाम हासिल करना गौरव की बात हैं। देवघर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज खेल क्षेत्र में भी खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए कार्य कर रहा ये काबिले तारीफ है। मौके पर देवघर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के शिव सर्राफ, पंकज मोदी, नीतीश लखमानया, स्विमिंग शार्क एकेडमी के प्रशिक्षक सुधाकर चौधरी, प्रवीर राय, कृष्ण कुमार, रोहित रंजन, मुन्ना पासवान, विकास वाजपेई, नवीन शर्मा, लाल मोहन सहित सभी खिलाड़ी मौजूद थे।









