बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने सोना चांदी कारोबारी नवनीत पोद्दार व स्टाफ को किया घायल, फयरिंग की चर्चा
घायलों का किया जा रहा है अस्पताल में इलाज, पुलिस जांच में जूटी
देवघर। आजकल जिले के सारवां थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद है। अपराधी जब मन तब घटनाओं को अंजाम दे फरार हो जाते हैं और पुलिस हाथ मलते रह जाती है। ताजा घटनाक्रम गुरुवार की रात 8:30 बजे के आसपास की है। बताया जाता है कि बाइक सवार हथियार बंद नौ अपराधियों ने सारवां के प्रसिद्ध सोना चांदी के कारोबारी बिरेंद्र पोद्दार के पौत्र नवनीत कुमार पोद्दार व स्टाफ राम के उपर उनके मंझीलाडीह घर के समीप हमला कर घायल कर दिया और जेवर छिनने का प्रयास किया। दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गया। बताया जाता है कि अपराधियों ने पिस्टल से फायरिंग भी की। अपराधी रड, व क्रिकेट खेलने वाले नये विकेट का प्रयोग घटना को अंजाम देने किया है। घटना के बाद सारवां थाना प्रभारी सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेने के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए पिछा किया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि जेवर कारोबारी नवनीत पोद्दार सारवां बस स्टैंड के समीप स्थित बिरेन्द्र पोद्दार ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान को बंद कर रात साढ़े आठ बजे के आसपास अपने स्टाफ राम के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर मंझीलाडीह लौट रहा था कि सारवां बस स्टैंड से बाइक सवार अपराधियों ने उनका पीछा किया और घर घुसने के क्रम में दरवाजे के समीप दोनों पर हमला कर दिया। फयरिंग की भी बात प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा कही जा रही है। विस्तृत जानकारी की प्रतिक्षा की जा रही है।