महाशिवरात्रि पर पर्यटन विभाग की ओर से निकाला जाएगा शिव बारातः उपायुक्त
देवघर। बाबानगरी में महाशिवरात्रि को लेकर निकाली जाने वाली शिव बारात को लेकर दो पक्षों के बीच जारी विवाद को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि इस बार पर्यटन विभाग की ओर से शिव बारात निकाले जाने की बात है। उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध शिव बारात में एनजीओ, स्वंयसेवी संस्था सहित अन्य वर्गों से सहयोग लिया जाएगा। बता दें कि इस वर्ष शिव बारात निकालने को अभिषेक आनंद झा व नागेंद्रनाथ उर्फ बाबा बलियासे के पक्ष की ओर से जिला प्रशासन के समक्ष दावा किया था। जिसे देखते हुए सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से महाशिवरात्रि पर शिव बारात निकाले जाने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर हाई बोल्टेज ड्रामा भी हुआ और दोनों पक्ष से बड़े-बड़े दावे किए गए थे। बाबा बलियासे पक्ष को सांसद निशिकांत दुबे का भी समर्थन प्राप्त था।
