दिल्ली में भाजपा की सरकारः भाजपा को मिला 48 सीट तो आप को 22 सीटों पर करना पड़ा संतोष
कांग्रेस और अन्य की झोली रही खाली
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी यह तस्वीर अब साफ हो गई है। चुनाव आयोग के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में भाजपा के 48 प्रत्याशी जीते तो आप के प्रत्याशी 22 सीटों पर ही जीत हासिल करने में सफल रहे। जबकि कांग्रेस और अन्य की झोली मतदाताओं ने खाली रखी। आप के अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया जैसे बड़े नेता चुनाव हार गए। वहीं भाजपा से प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा, विरेंद्र सचदेवा जैसे बड़े नेता चुनाव जीत गए हैं। दिल्ली में पांच फरवरी को सभी 70 सीटों पर मतदान हुआ था। दिल्ली में मिली जीत को लेकर भाजपा की ओर से जश्न मनाने का सिलसिला जारी है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को हुए मतदान में इस बार 60.54 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि दिल्ली में पिछली बार 62.60 प्रतिशत मतदान हुआ था।
