बजट 2025-26: किसी सराहा तो किसी ने की निंदा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आठवीं बार आम बजट प्रस्तुत करने पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
देवघर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा के पटल पर आठवीं बार आम बजट प्रस्तुत किया। नरेंद्र मोदी सरकार के इस बजट में दिल्ली व बिहार में आगामी चुनाव को ध्यान में रखा गया है। बजट में बिहार के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं की हैं। इनमें पटना एयरपोर्ट का विस्तार, पश्चिमी कोशी नहर को वित्तीय मदद व टैक्स सलैब 12 लाख रुपये वार्षिक यानी 1 लाख रूपये महीना कमाने वाले को टैक्स पे से राहत मिला है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में अपने घोषित लक्ष्य के मुताबिक ही किसानों, दलित महिलाओं और छोटे कारोबारियों के लिए कुछ मदद की घोषणा की है। इस बजट में किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाकर 5 लाख तक कर दिया है। अब छोटे कारोबारियों को भी 5 लाख तक के क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलेगी। महिलाओं को उद्यमशील बनाने के लिए 5 लाख तक के कर्ज की सुविधा घोषणा इस बजट में किया गया है। इन्हीं मुद्दों को लेकर बाबा वाणी ने शहर के प्रबुद्ध जनों से बातचीत कर उनकी राय जानने का प्रयास किया। प्रस्तुत है बातचीत का मुख्य अंश।
बजट में विकसित भारत की झलक मिलती हैः नारायण
भाजपा के पूर्व विधायक नारायण दास ने कहा कि 2025 के आम बजट में 2047 के विकसित भारत की झलक मिलती है। टैक्स सलैब में 12 लाख वार्षिक आय वाले को टैक्स से राहत देकर मध्यम वर्ग के लिए सुनहरा बजट है। कृषि मंत्रालय से अलग मत्स्य पालन विभाग बनाने के बाद अब मछुआरों के लिए स्पेशल इकॉनॉमिक जोन बनाने की भी घोषणा इस बजट में किया गया है। एमएसएमई सेक्टर की कर्ज की सीमा 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ कर दिया गया है। इन घोषणाओं का उद्देश्य कृषि , छोटे उद्योगों, और मछुआरों को अपनी उद्यमशीलता बढ़ाने के साथ – साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन करना भी है।
मध्यम वर्ग को राहत पहुंचाने वाला बेहतरीन बजटः रीता
भाजपा नेत्री रीता चौरसिया ने कहा कि टैक्स सलैब में छुट देकर मध्यम वर्ग को बड़ी राहत पहुंचाने का काम किया गया है। वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कैंसर रोगियों, महिला, युवा सहित मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर बेहतरीन बजट पेश किया है। भारत को छोटे खिलौना उद्योग का हब बनाने की घोषणा किया गया है। इस घोषणा से बनारस के लकड़ी के खिलौना बनाने वाले छोटे उद्यमियों के मुरझाए चेहरे खिल जाएंगे। चमड़ा उद्योग में सरकार ने निवेश बढ़ाने की घोषणा किया है। सरकार को उम्मीद है कि इस सेक्टर में 22 लाख नौकरियों के सृजन की संभावना है।
छोटे उद्यमियों के मुरझाए चेहरे खिल जाएंगेः राकेश
भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राकेश नरौने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने पहली बार राज्य खनन सूचकांक बनाने की घोषणा की है। इसका उद्देश्य खनन क्षेत्र के प्रदर्शन और भविष्य की तैयारी मापने के लिए प्रमुख खनिजों और लघु खनिजों के सम्बन्ध में राज्यों के राज्यों के खनन क्षेत्र के प्रदर्शन दर आकलन करना है। इस पहल के तहत खान मंत्रालय ने आईआईटीआई आईएसएम धनबाद के साथ मिलकर एक कार्यशाला में राज्यों के खनन क्षेत्र के प्रदर्शन पर चर्चा किया गया है। बजट में विकसित भारत की झलक मिलती है।
भारत को आगे बढ़ाने वाला बजट हैः संजीव
भाजपा नेता संजीव जजवाड़े ने कहा कि नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के इस बजट में बिहार में आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए बिहार के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं किया गया है। इनमें पटना एयरपोर्ट का विस्तार, पश्चिमी कोशी नहर को वित्तीय मदद भी शामिल है। टैक्स में छुट देकर मध्यम वर्ग, किसान, महिला, युवा, छोटे उद्यमी सहित भारत को आगे बढ़ाने वाला बजट है।
बजट में झारखंड जैसे राज्य की उपेक्षा की गई हैः दिनेशानंद
कांग्रेस नेता दिनेशानंद झा ने कहा कि बजट में झारखंड जैसे राज्य की उपेक्षा की गई है। केंद्र सरकार का यह बजट झूठ का पुलिंदा है। टैक्स सलैब 12 लाख किया गया है जिसे बहुत कम लोगों को लाभ मिलेगा। बजट में दिल्ली व बिहार चुनाव को ध्यान में रखा गया है। बजट में महात्मा बुद्ध के जन्मभूमि समेत बुद्ध से जुड़े ऐसे 52 पर्यटन स्थलों को भी विकसित करने की घोषणा की गई है। जिसे बहुत कुछ हासिल होने वाला नहीं है।ट्रांसपोर्ट के साथ अन्य महत्वपूर्ण विभाग के बजट में भी कटौती की गई है।
देशवासियों के उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा हैः डॉ मुन्नम
देवघर के जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने कहा कि आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में जो बजट पेश किया वो बहुत ही निराशाजनक है। देशवासियों के उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है। गत वर्षो की भांति इस वर्ष देश के महत्वपूर्ण विभाग शिक्षा, ग्रामीण विकास तथा आईटी एवं टेलीकॉम के बजट में बड़ी कटौती करके यह दिखाया गया कि अनपढ़ के लिए शिक्षा और विकास कोई जरूरी नहीं है। गत वर्ष जहां शिक्षा क्षेत्र में 2.60 प्रतिशत था, उसमें कटौती करके इस वर्ष 2.53 प्रतिशत पर कर दिया गया,जो काफी खेद की बात है। जिस कारण देश का विकास प्रभावित होगा। यह बजट वही दस वर्षों से चली आ रही पुरानी घिसी पिटी बजट है।
दिशाहीन और देश को डुबोने वाला बजट हैः दिनेश
कांग्रेस के जिला प्रवक्ता दिनेश मंडल ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में आज संघीय बजट पेश किया गया जो दिशाहीन और देश को डुबोने वाला बजट है। इसमें किसी भी वर्ग को कुछ नहीं मिलने वाला है। इसमें गरीब और गरीब तथा अमीर और अमीर बनते जाऐंगें। सिर्फ पूंजीपतियों को देश की संपत्ति को सौंपने को ध्यान में रखते हुए बनाया गया। सामान्य एवं मध्यम वर्गीय को छला गया है। देश के अन्नदाता किसानों के लिए कुछ नहीं किया गया। एमएसपी पर कोई जिक्र नहीं किया गया। बारह लाख तक आयकर छुट में भी घोलमाल है। इसे कई कैटेगिरी में रखा गया है। इसे भी स्पष्ट करना चाहिए। आदिवासी बाहुल्य राज्य झारखंड के लिए इस बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है। यह बजट पिछले वर्षों की तरह एक जुमला साबित होगी।
बजट से देशवासियों के उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा हैः विक्रम
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विक्रम पत्रलेख ने कहा कि केंद्र सरकार के इस बजट से झारखंड को निराशा हाथ लगी है। दिल्ली व बिहार चुनाव को लेकर बजट तैयार किया गया है। किसानों की महत्वपूर्ण मांग एमएसपी का कोई ध्यान नहीं रखा गया है। टैक्स सैलाब 12 लाख किया गया है, लेकिन 12 लाख सलान बहुत कम लोग ही कमाते हैं। यह बजट पेश किया वो बहुत ही निराशाजनक है। बजट से देशवासियों के उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
देश के लोगों को 2047 का सपना अभी से ही दिखाया जा रहा हैः सुरेश
झामुमो नेता सुरेश साह कहते हैं कि आज लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश आम बजट अब तक का सबसे रद्दी बजट है। इकानामी ग्रोथ 6.8 के जगह 6.4 हो गया है। यह अब तक का सबसे निम्न स्तर का बजट है। देश के लोगों को 2047 का सपना अभी से ही दिखाया जा रहा है। इस बजट से देश में महंगाई बढ़ेगी, डालर के मुकाबले रूपया गिरता जा रहा है। कुल मिलाकर प्रस्तुत आम बजट में खोखला वादा व कुंभ स्नान करने वाला बजट है।
विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने और मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने वाला बजटः शुभम
अभाविप के शुभम राय ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने और मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने वाला बजट है। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट में किए गए प्रावधानों का स्वागत है। यह वित्तीय बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी और विकासोन्मुखी है। बजट में छात्र ,गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान, बुजुर्ग समेत समाज के सभी वर्गों के समग्र विकास का संकल्प निहित है।
बजट विकसित भारत, श्रेष्ठ भारत निर्माण की दिशा में काम करेगीः सचिन
भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी ने कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग का बजट है। खासकर युवा और बुजुर्गों को भी फायदा पहुंचाया है। कर छूट में मध्यम वर्ग को आर्थिक भलाई को बढ़ाने का काम किया है। 2025 का बजट विकसित भारत श्रेष्ठ भारत की निर्माण की दिशा में काम करेगी। बजट में किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला बच्चों की शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य से लेकर स्टार्टअप और निवेश तक हर क्षेत्र को समाहित किया है। यह बजट आत्मनिर्भर भारत का रोड मैप है। इस सर्व समावेशी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एवं वित्त मंत्री आदरणीय निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं ।
