चौकीदार नियुक्ति को ले जैप पांच के ग्राउंड में 29 व 30 जनवरी को होगा फिजिकल टेस्ट का आयोजन
देवघर। बुधवार को उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में चौकीदार नियुक्ति के सफल अभ्यर्थियों हेतु फिजिकल टेस्ट के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने आगामी 29 व 30 जनवरी को सुबह 08:00 बजे से जैप पांच के ग्राउंड में फिजिकल टेस्ट को लेकर की जाने वाले विभिन्न तैयारियों के अलावा आवश्यक सभी व्यस्थाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि सफल अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड निर्गत करने हेतु जल्द वेबसाइट का लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही जैप पांच ग्राउंड में अभ्यर्थियों के जांच के अलावा मेडिकल टीम, पेयजल, चलंत शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमर प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी अभय परासर, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
