ब्लूमिंग बड्स स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्लूमिंग बड्स स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न 

वार्षिकोत्सव थीम आभार के जरिए बच्चों ने दी बेहतरीन प्रस्तुति, लोगों का मन मोहा

बच्चों का जो आत्मविश्वास है वह देखने लायक थाः रवि कुमार

देवघर। रविवार को स्थानीय ब्लूमिंग बड्स प्ले स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में देवघर एसडीओ आईएएस रवि कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर प्रो रामनंदन सिंह, राम सेवक सिंह गुंजन, भाजपा नेत्री रीता चौरसिया, डॉ रीता ठाकुर, पीयूष जयसवाल, डॉ सौरभ सुल्तानिया, डॉ सोनाली सुल्तानिया आदि शामिल थे। आज के वार्षिकोत्सव का थीम आभार था। इस थीम के तहत बच्चों ने बहुत सुंदर संदेश दिए और लिए कि हमें जीवन में सबके प्रति आभार प्रकट करना चाहिए चाहे वो ईश्वर हों, माता पिता हों, दादा दादी हों, शिक्षक गुरू हों, दोस्त हों या हमारे कम्यूनिटी हेल्पर हों। । उनके कामों को महत्व देकर हम सिर्फ़ उन्हें ही खुशिया नहीं देते बल्कि स्वयं भी खुशियां प्राप्त करते हैं। प्री-नर्सरी के अभ्यान राघव ने भगवान गणेश एवं शिव का आह्वान मंत्रोच्चारण द्वारा किया। नर्सरी केजी के बच्चों ने गणेश वंदना नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। नर्सरी की कौशिकी, केजी की अर्पिता एवं प्री नर्सरी की इरा चटर्जी ने बहुत ही प्यार से सब लोगों का स्वागत किया। इसके बाद प्लेहाउस के नन्हे बच्चे पहली बार मंच पर आए और आज है सन्डे, छोटे छोटे बच्चे हैं और प्यारे प्यारे दादा दादी गाने पर नृत्य प्रस्तुत कर सबके मन को मोह लिया। प्री नर्सरी के बच्चों ने बहुत ही सुन्दर पैरोडी प्रस्तुत किए और सभी अभिभावकों को उनका बचपन याद दिला दिया। प्री नर्सरी के बच्चों ने ऑल इज वेल, लुक पुट गया एवं हुकुम का इक्का पर परफॉर्मेंस से उनके अभिभावक खुशी से झूम उठे। नर्सरी एवं केज़ी के बच्चों ने मत काटो मुझे, मेरे हीरो मेरे माता पिता और एरोबिक्स और भांगड़ा नृत्य करके समा बांध दिया। अपने नौनिहालों रिपोर्ट फ़िल्म मेंस मंच पर देखकर सभी अभिभावक की आंखें ख़ुशी से नम हो गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लूमिंगएवं बर्ड्स परिवार के टीचर्स की मेहनत की सराहना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवघर एसडीओ रवि कुमार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों का जो आत्मविश्वास है वह देखने लायक था। इतने छोटे बच्चे मंच पर इस विश्वास के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे थे कि वे हतप्रभ थे। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच पर आना और बोलना और परफ़ॉर्म करना बड़ी बात है। इतनी छोटी उम्र से यह उनके समुचित विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यही समय है जब आप सबों को बच्चों पर इन्वेस्ट करना चाहिए और इसका फल भविष्य में आपको ज़रूर मिलेगा। वरिष्ठ पत्रकार प्रो राम नंदन सिंह, रामसेवक सिंह गुंजन, डा रीता ठाकुर, रीता चौरसिया आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान बच्चों ने अनेक कविताएं और कहानियां भी इंग्लिश और हिंदी में अभिभावकों को सुनाई। स्कूल की प्राध्यापिका शोभा बथवाल एवं वाइस प्रिंसिपल हर्षा बथवाल ने सभी टीचर्स एवं अभिभावकों का सराहना करते हुए कहा कि सबके प्रयास से ऐसे मुक़ाम पर पहुंच सकते हैं।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool