
कहाः भाजपा की सरकार जहां है वहां लव जिहाद और ज़मीन जिहाद नहीं चल सकता
देवघर। सोमवार को विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन स्थानीय केकेएन स्टेडियम में देवघर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नारायण दास के पक्ष में प्रचार करने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झारखण्ड में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगी। भाजपा का मतलब सुशासन है। भाजपा झारखण्ड में एक मॉडल बनाना चाहती है जिसके लिए भाजपा जानी जाती है। हम सौभाग्यशाली हैं कि 2014 के बाद नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने देश की बागडोर संभाला। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की कई नीतियों की भी चर्चा की जिससे भारत के लोग समृद्ध बन रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं है वहां केंद्र द्वारा भेजा गया पैसा नेताओं मंत्री के घर में पकड़ा जा रहा है। जिसे गिनते गिनते मशीने गर्म हो जाती है। भाजपा की सरकार जहां है वहां लव जिहाद और ज़मीन जिहाद नहीं चल सकता और जो करेगा उसे जहन्नुम की यात्रा करा दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बटेंगे तो कटेंगे के नारे को भी हवा देते हुए कहा कि हम जहां बंटे वहां कटे इसलिए एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। इसलिए अयोध्या में जो 500 वर्षों में नहीं हो सका वो डबल इंजन की सरकार बनते ही दो वर्ष में राम मंदिर का निर्माण हो गया। उन्होंने कहा कि झारखण्ड में भाजपा की सरकार बनने के बाद कैबिनेट की बैठक होते ही डेढ़ लाख बेरोजगारों को नौकरी, गोगो योजना के तहत महिलाओं को 2100 रूपये, गैस सिलेंडर 500 रुपये में सहित कई और योजनाएं लागु करने की जाएगी। मैं सौभाग्यशाली हुं कि जिस बाबा बैद्यनाथ धाम में मुझे चुनावी सभा करने का मौका मिला है यहां के कंकड कंकड में शंकर हैं। मैं सभा के बाद बाबा बैद्यनाथ का दर्शन भी करूंगा। योगी आदित्यनाथ ने हुंकार भरते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों में गो हत्या हो सकती है। आपने सांसद के रूप में निशिकांत दुबे को जीताया तो एम्स, एयरपोर्ट आ गया। यहां के आलम जैसे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा तो राज्य में खुशहाली आएगी। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी नारायण को विजयी बनाने और पूर्ण बहुमत की सरकार बना कर झारखंड को बचाने की अपील लोगों से की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भाजपा प्रत्याशी की ओर से बाबा बैद्यनाथ मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। जबकि योगी आदित्यनाथ ने खुद चलकर जनसंघ काल के बुजुर्ग कार्यकर्ता लीलानंद मिश्रा को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनका आर्शीवाद लिया।
झारखण्ड में डबल इंजन की सरकार बनाइयेः नारायण
इसके पहले भाजपा प्रत्याशी नारायण दास ने कहा कि आप सबों ने दस साल तक सेवा करने का मौका दिया है और पार्टी ने तीसरी बार मुझ पर भरोसा जताया है। पुरे देश में भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो विकास कार्यों को लगातार गति दे सकती है। पीएम नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को गति देने के लिए झारखण्ड में डबल इंजन की सरकार बनाइये।
देवघर विधानसभा भाजपा की सीट है, यहां अयोध्या का नजारा देखने को नहीं मिलना चाहिएः निशिकांत
वहीं गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने अपना भाषण अंगिका में देते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के सपनों का भारत बनाने के लिए देवघर में छोटे भाई नारायण दास को अपना मत देकर विजयी बनाने के साथ झारखण्ड में भाजपा की सरकार बनाने के लिए ईवीएम का बटन को दबाएं। देवघर विधानसभा भाजपा की सीट है। यहां अयोध्या का नजारा देखने को नहीं मिलना चाहिए। पिछले पांच साल में बाबा मंदिर और आसपास के क्षेत्र का विकास नहीं हुआ है। इस लिए भाजपा को वोट देकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम करें।
मंचासीन भाजपा का कुनबा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनावी जनसभा में मंच पर झारखंड भाजपा के प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, राकेश प्रसाद, बालमुकुंद सहाय, प्रवासी प्रभारी सह सहरसा के विधायक डा आलोक रंजन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीता चौरसिया, विशाखा सिंह, जिला अध्यक्ष सचिन रमानी, महामंत्री अधीरचंद्र भैया, संतोष उपाध्याय, चंद्रशेखर खवाड़े, विनय चंद्रवंशी, धनंजय खवाड़े, सचिन सुलतानिया, विजया सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Author: Baba Wani
Post Views: 101