घर के बरामदे से बुलेट मोटरसाइकिल की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

घर के बरामदे से बुलेट मोटरसाइकिल की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

हजारीबाग। जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 33 के सिरसी में बीती रात एक चोरों ने बुलेट मोटरसाइकिल चोरी घर के बरामदे से कर ली। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सिरसी में रहने वाले गुंजन कुमार पासवान ने बताया बुधवार देररात करीब 1: 16 बजे से 1: 22 बजे के बीच उनकी बुलेट मोटरसाइकिल नंबर जेएच 02 बीडी-1707 अज्ञात चोरों ने घर के बरामदे से चोरी कर ली।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी पुलिस 

बताया जाता है कि गुंजन कुमार हर रोज की तरह अपनी मोटरसाइकिल को बरामदे में खड़ा करके सो गए थे, लेकिन रात के अंधेरे में चोरों ने मोटरसाइकिल को पैदल खींचकर ले गए। सीसीटीवी कैमरे में इस वारदात की झलक साफ दिखाई दे रही है। पीड़ित ने इस संबंध में कटकमदाग थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुट गई है।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें