लखोरिया में कफन की कसम नाट्य का किया गया मंचन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लखोरिया में कफन की कसम नाट्य का किया गया मंचन

देवघर। सोमवार को छठ महापर्व के मौके पर जिले के सारवां प्रखंड के लखोरिया गांव में कफन की कसम नाट्य का मंचन गांव के युवाओं द्वारा किया गया। जिसका उद्घाटन जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र कुंवर की पुत्री मीनू कुमारी व प्रतिनिधि सह दामाद मिथलेश कुमार ने फीता काट कर किया। मौके पर मीनू कुमारी ने कहा कि आज के इस आधुनिक युवा में गांव में इस तरह के आयोजन से काफ़ी अच्छा लगता है। आज के परिवेश में इस तरह की विलुप्त होती परम्परा को जीवंत करना बहुत ही सराहनीय कार्य है। वहीं मिथलेश कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से गांव समाज के युवा को आगे बढ़ने में सहयोग मिलता है और आपसी प्रेम भी बढ़ता है।

मौके पर उपस्थित लोग 

मौके पर आयोजन करता संजय प्रसाद, बिपिन चंद्र राय, मिथलेश राय, शिक्षक राजेश नारायण राय, चंद्रकांन झा, नंदन राय, राजा साह, रमन पांडे, धनंजय झा, त्रिलोकी नाथ देव, नवीन राय, प्रवीण कुमार, सपन पांडे, कपिल राय, जगदीश साह, ललित झा, कौशल झा, राजेश साह, अनिल राय समेत कई लोग उपस्थित थे।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें