
मधुपुर एचडीएफसी बैंक डकैती कांड का उद्भेदन
अंतरराज्यीय गिरोह के 11 अपराधी गिरफ्तार, हथियार व मोबाइल सहित नगद 5.50 लाख बरामद
देवघर एसपी सौरभ ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
देवघर। बीते 22 सितंबर को जिले के मधुपुर थाना अंतर्गत रजवाड़ी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक डकैती कांड का खुलासा सोमवार को हो गया। देवघर एसपी सौरव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि घटना में शामिल 11 अपराधी गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। इस कांड में अभी तक स्थानीय गिरोह या किसी व्यक्ति के संलिप्त होने की जानकारी जारी है। आगे मामले की जांच होने पर और भी खुलासा हो सकता है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी 11 अपराधी बिहार के वैशाली जिले के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के पूर्व गिरफ्तार अपराधियों के दो ग्रुप द्वारा मिलकर घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें से एक ग्रुप ने घटना की रैकी की और दूसरे ग्रुप द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के पूर्व सभी अपराधी देवघर के एक होटल में रुके थे और यहीं से घटना को अंजाम देने के लिए मधुपुर गए थे जिसकी जांच पुलिस कर रही है और इस संबंध में आने वाले समय में होटल मालिक सहित अन्य संबंधित लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।फिलहाल मामले की जांच जारी है आने वाले समय में और भी खुलासा हो सकते हैं। जिसकी जानकारी आप सब को दी जाएगी।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से बरामद समान
गिरफ्तार अपराधियों के पास से 5.50 लाख नगद, एक देशी पिस्तौल, एक नकाब, 7.65 एमएम का दो जिंदा गोली एटीएम दो पीस, एक वाहन चार पहिया वाहन स्कोडा व 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इस मामले के उद्वेदन में शामिल पुलिस टीम के सभी पदाधिकारी को एसपी ने रिवॉर्ड देने की भी बात कही। बता दे की अपराधियों ने एचडीएफसी बैंक में घटना को अंजाम देते हुए उत्तर कांड को अंजाम देते हुए लगभग 2 करोड़ से अधिक नगद व सोना की डकैती किए जाने का मामला सामने आया था।
चार छापेमारी टीम का गठन
एसपी सौरभ ने बताया कि कांड के उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, सारठ, मधुपुर एवं पुलिस उपाध्यक्ष मुख्यालय देवघर के नेतृत्व में अलग-अलग चार छापेमारी दल का गठन किया गया था। उपरोक्त छापे मारी दलों में शामिल लागातार के छापामारी करते हुए मानव एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर झारखंड एवं अन्य राज्यों में छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि छापेमारी के क्रम में देवघर पुलिस को बिहार, गोवा सहित अन्य राज्यों के पुलिस की ही सराहनीय मदद मिली।
गिरफ्तार सभी अपराधी बिहार के वैशाली के रहने वाले
एसपी सौरभ कुमार ने बताया कि गिरफ्तार 11 अपराधियों में बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव निवासी 26 वर्षीय विकास कुमार, 27 वर्षीय गौतम कुमार, 25 वर्षीय रोहित कुमार, सदर थाना क्षेत्र के अदलपुर गांव निवासी सन्नी सिंह उर्फ सूरज कुमार सिंह, नगर हाजीपुर थाना क्षेत्र के एसडीओ रोड निवासी अन्नु सिंह उर्फ राहुल सिंह, नगर थाना क्षेत्र के गुजरीबाजार पोखरा निवासी 30 वर्षीय आकाश कुमार, सदर थाना क्षेत्र के अदलपुर निवासी 20 वर्षीय सोनू कुमार, देसरी थाना क्षेत्र के 29 वर्षीय इंद्रजीत उर्फ कुंदन सिंह, सदर थाना क्षेत्र के अदलपुर निवासी 19 वर्षीय आनंद राज उर्फ टुकटुक, सदर थाना क्षेत्र के अदलपुर निवासी 19 वर्षीय रितेश कुमार उर्फ छोटू, सदर थाना क्षेत्र के बलवा कुवारी गांव निवासी 29 वर्षीय विशाल कुमार सिंह शामिल है।









